Rourkela news: किसानों को कृषि उपकरणों और सरकार की योजनाओं की दी जा रही जानकारी

Rourkela news: वेदव्यास में पानपोष अनुमंडल स्तरीय कृषि उपकरण मेला शुरू हुआ है, जो 19 नवंबर तक चलेगा. इसमें 40 स्टॉल लगे हैं.

By BIPIN KUMAR YADAV | November 17, 2025 11:08 PM

Rourkela news: वेदव्यास मेला मैदान में सोमवार को पानपोष अनुमंडलीय कृषि उपकरण मेला का उद्घाटन हुआ. रघुनाथपाली विधायक दुर्गाचरण तांती ने बतौर मुख्य अतिथि इसका उद्घाटन किया. मेला में कृषि को प्रोत्साहित करने और कृषि से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. किसानों को विशेष रूप से कृषि उपकरणों पर सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी के बारे में बताया गया.

कृषि उपकरणों को एक ही स्थान पर प्रदर्शित करना है उद्देश्य

इस मेला का उद्देश्य विभिन्न कृषि उपकरणों को एक ही स्थान पर प्रदर्शित करना है. यहां उन्नत कृषि यंत्रों का प्रदर्शन व बिक्री, विभिन्न कृषि उपकरणों के लिए सरकारी वित्तीय सहायता के बारे में जागरुकता, कृषि एवं संबद्ध विभाग की ओर से क्रियान्वित योजनाओं का प्रचार-प्रसार, बैंक सहायता केंद्रों के माध्यम से कृषि यंत्रों के लिए ऋण का अवसर, निर्धारित सरकारी छूट पर कृषि यंत्रों की खरीद के लिए अग्रिम बुकिंग व्यवस्था आदि 19 नवंबर, 2025 तक किये जा सकेंगे. कार्यक्रम में उपजलिपाला विजय कुमार नायक, सुंदरगढ़ के मुख्य जिला कृषि अधिकारी लाल बिहारी मल्लिक, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सीमा फातिमा एक्का, जिला कृषि अधिकारी, पानपोष जी जयन, सहायक निदेशक उद्यान दुष्मंत कुमार बेहेरा, कृषि विज्ञान केंद्र राउरकेला के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ जयंत कुमार पति, वैज्ञानिक समरेंद्र बराल, कृषि मृदा परीक्षण केंद्र सुंदरगढ़ की उप निदेशक दीप्ति पटेल, कार्यपालक अभियंता (कृषि) सुंदरगढ़ परमानंद प्रधान, सहायक कार्यपालक अभियंता (कृषि) पानपोष अंजलि डुडम, सहायक कृषि अभियंता पानपोष रिपु सूदन मांझी उपस्थित थे.

40 स्टॉल में कृषि उपकरणों की लगी है प्रदर्शनी

कृषि यंत्र मेला में 40 स्टॉल लगाये गये हैं. यह 19 नवंबर तक चलेगा. सहायक कृषि अभियंता राजगांगपुर कौशल्या सा, सहायक कृषि अभियंता नुआगांव नीतीश कुमार, जिला प्रबंधक (ओएआइसी) सुंदरगढ़ सुबोध तनॉय पाणिग्रही, प्रखंड कृषि अधिकारी नुआगांव सत्यव्रत साहू, प्रखंड कृषि अधिकारी लाठीकटा सुप्रिया दास, प्रखंड कृषि अधिकारी कुआरमुंडा राजलक्ष्मी मोहंती, प्रखंड कृषि अधिकारी बिसरा मंजूबाला नायक, सहायक कृषि अधिकारी कुआरमुंडा नारायणी मेहर और सहायक कृषि अधिकारी हातीबाड़ी लीसा लिस्मायी हांसदा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है