Rourkela News: 1.65 लाख के इनामी नाबालिग नक्सली ने किया सरेंडर, 12 साल की आयु से जुड़ा था माओवादी संगठन से

Rourkela News: बांको में विस्फाेटक लूट समेत ओडिशा और झारखंड में कई नक्सली वारदातों में शामिल एक नाबालिग नक्सली ने सरेंडर किया है.

By BIPIN KUMAR YADAV | December 18, 2025 11:22 PM

Rourkela News: 12 साल की आयु में नक्सली संगठन से जुड़े एक नाबालिग ने गुरुवार को राउरकेला पुलिस के समक्ष हथियार के साथ सरेंडर कर दिया. इस नक्सली के खिलाफ ओडिशा सरकार की ओर से 1.65 लाख रुपये का इनाम भी रखा गया था. गुरुवार को जिला पुलिस मुख्यालय में डीआइजी ब्रजेश कुमार राय व एसपी नितेश वाधवानी की उपस्थिति में हुई प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी गयी.

माओवादी संगठन के दक्षिण छोटानागरा डिवीजन का था सक्रिय सदस्य

एसपी वाधवानी ने बताया कि सरेंडर करनेवाला नाबालिग सारंडा वन क्षेत्र में माओवादी संगठन के दक्षिण छोटानागरा डिवीजन के सक्रिय सदस्य के तौर पर काम करता था. पुलिस ने उसके पास से एक 9 एमएम कार्बाइन बरामद की है. पुलिस के मुताबिक, 2022 में जब यह नाबालिग 12 साल का था. तभी नक्सली रप्पा और गुंगा के बहकावे में आकर वह नक्सली संगठन से जुड़ा था. संगठन से जुड़ने के बाद वह कोल्हान और सरंडा क्षेत्र में मच्छू के नेतृत्व में संगठन के लिए काम करने लगा था. पुलिस की ओर से इस नाबालिग नक्सली को सरेंडर करने के बाद उसे ‘बी’ श्रेणी में रखा गया है. पुलिस की सरेंडर नीति का पता चलने के बाद उसने मुख्यधारा में लौटने का फैसला लिया. उसने गुरुवार को सरेंडर किया. इस नक्सली को सरेंडर करने के बाद सरकार की आत्मसमर्पण की नीतियाें के तहत समाज की मुख्यधारा में शामिल करने का काम किया जायेगा.

बांको खदान से विस्फोटक लूट, रेलवे ट्रैक ब्लास्ट और आइइडी विस्फोट में था शामिल

पुलिस के समक्ष सरेंडर करनेवाला वाला नाबालिग बांको पत्थर खदान से विस्फोटक लूटने, रेलवे ट्रैक ब्लास्ट और बांको रिजर्व फॉरेस्ट क्षेत्र में हुए आइइडी विस्फोट में भी शामिल था. पुलिस का कहना है कि करीब 70-80 नक्सलियों ने बांको स्टोन क्वारी से विस्फोटक लूट की योजना बनाकर वहां पर कैंप बनाया था. इस कैंप में सरेंडर करनेवाला नक्सली भी शामिल था. यह नाबालिग उस समय आसपास के अंचल की खबरों तथा अन्य सूचना नक्सलियों को दिया करता था. लूट के बाद संगठन के निर्देश पर भारी मात्रा में विस्फोटक झारखंड सीमा से सटे जंगलों में छिपाने में भी यह शामिल था. इसके बाद लगातार खतरे और नक्सल विचारधारा से निराश होकर नाबालिग ने संगठन छोड़ने का निर्णय लिया. पुलिस ने बताया कि सरेंडर करनेवाले नाबालिग की बहन भी नक्सली संगठन से जुड़ी है, लेकिन वर्तमान वह कहां है, इसका पता नहीं चला है.

सरेंडर कराने के लिए राउरकेला एसपी लंबे समय से थे प्रयासरत

ओडिशा के पश्चिमी रेंज के डीआइजी ब्रजेश कुमार राय ने कहा कि इस नाबालिग नक्सली के सरेंडर को लेकर एसपी नितेश वाधवानी अपने सोर्सेज के माध्यम से गत छह से सात महीने से प्रयासरत थे. नक्सली संगठनों के खिलाफ प्रभावित अंचलों में ऑपरेशन चलाने के दौरान सरकार की आत्मसमर्पण नीतियों के बारे में भी जानकारी दी जाती है. सरेंडर करनेवाले नक्सलियों के लिए सरकार ने अच्छी नीति बनायी है. उम्मीद है कि आगामी दिनों में और भी नक्सली इससे आकर्षित होकर समर्पण करने के लिए आगे आयेंगे.

आगे और भी नक्सली हथियार छोड़ेंगे

राउरकेला एसपी नितेश वाधवानी ने कहा कि आज एक सशस्त्र नक्सली ने सरेंडर किया है, जो ओडिशा व झारखंड अंचल में सक्रिय था. उसके ऊपर ओडिशा सरकार ने 1.65 लाख रुपये का इनाम रखा था. उसके पास से हथियार भी बरामद किया गया है. इसके खिलाफ ओडिशा में भी कई मामले दर्ज थे. लगातार अभियान से नक्सलियों का संगठन से मोह भंग हो रहा है. आगामी दिनों में और भी नक्सली सरेंडर करने के लिए आगे आयेंगे, ऐसी उम्मीद है. सरेंडर नक्सली का राज्य सरकार की आत्मसमर्पण नीति के अनुसार समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है