ओडिशा के 31 प्रतिशत बच्चे कुपोषित, विधानसभा में बच्चों में कुपोषण का मामला उठा

शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए जय नारायण मिश्र ने कहा कि कुछ साल पहले जाजपुर जिले के नगड़ा में बच्चों के कुपोषण का मामला सामने आया था.

By Prabhat Khabar | March 25, 2023 8:40 AM

विधानसभा में शुक्रवार को राज्य में बच्चों में कुपोषण का मामला उठा. प्रतिपक्ष के नेता जय नारायण मिश्र ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि यह मामला अत्यंत गंभीर है. राज्य सरकार के विभागीय मंत्री इस मामले को लेकर सदन में अपना जवाब दें. शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए जय नारायण मिश्र ने कहा कि कुछ साल पहले जाजपुर जिले के नगड़ा में बच्चों के कुपोषण का मामला सामने आया था.

अब कलिंगनगर में बच्चों के कुपोषण से संबंधित खबर प्रकाशित हुई है. उन्होंने कहा कि क्या यही राज्य सरकार का फाइव टी है. प्रतिपक्ष के नेता ने इस मामले को गंभीर बताते हुए इस मामले में विभागीय मंत्री को सदन में जवाब देने के लिए निर्देश देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया है.

यह मामला गंभीर है. विभागीय मंत्री इस मामले को लेकर सदन में अपना जवाब दें. शून्यकाल में मुद्दे को उठाया गया है. पूरे राज्य में बच्चों में कुपोषण व महिलाएं रक्त की कमी से जूझ रही हैं. मंत्री को सदन में जवाब देने के लिए निर्देश देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया गया है.

जय नारायण मिश्र, नेता, प्रतिपक्ष

Also Read: ओडिशा में 134 दिन बाद 24 घंटे में 17 नये कोरोना मरीज मिले

  • 19 प्रतिशत राज्य में जन्म लेने वाले बच्चे हैं कम वजन के

  • 64 प्रतिशत बच्चे रक्तहीनता के हैं शिकार

  • 61.8 प्रतिशत गर्भवती महिलाएं रक्त की कमी से हैं पीड़ित

Also Read: ओडिशा में हर साल इतने हाथियों की हो रही मौत, मंत्रालय करे हस्तक्षेप

Next Article

Exit mobile version