Rourkela News: ओमफेड की शिकायत पर पुलिस ने मारा छापा, सेक्टर-8 से 13 व प्लांट साइट से चार किलो घी बरामद

Rourkela News: ओमफेड की शिकायत पर राउरकेला पुलिस की ओर से शहर के अलग-अलग स्थानों पर छापा मार कर घी बरामद किया गया. इसके नकली होने का संदेह है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 11:36 PM

Rourkela News: राज्य के बड़े दूग्ध और घी ब्रांड ओडिशा राज्य समवाय दुग्ध उत्पादक महासंघ लिमिटेड (ओमफेड) के नाम पर नकली घी बेचे जाने की शिकायतें मिलने के बाद पुलिस की ओर से शहर के अलग-अलग स्थानों पर मंगलवार को छापेमारी की गयी. जांच के दौरान पुलिस ने प्लांट साइट थाना क्षेत्र स्थित हरिराम ट्रेडर्स से चार किलो तथा सेक्टर-8 से 13 किलो घी बरामद किया, जो ओमफेड की क्वालिटी से मैच नहीं कर रही है. इस संबंध में दो अलग-अलग मामले दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. आगे भी इसी तरह औचक छापेमारी जारी रहने की बात कही है, ताकि नकली उत्पादों को बरामद किया जा सके.

मांग के बाद भी बिक्री में गिरावट से हुआ संदेह

ओमफेड राज्य का एक बड़ा ब्रांड है तथा इसके दूध और घी की बिक्री बड़े पैमाने पर होती है. लोग भोजन तैयार करने से लेकर पूजा तक में इस घी का इस्तेमाल करते हैं. इसकी बिक्री में पिछले कुछ दिनों से गिरावट आ रही थी. लिहाजा कंपनी की ओर से एक सर्वे कराया गया. सर्वे में पता चला कि बाजार में मांग पहले की तरह ही बनी हुई है, लेकिन बिक्री में गिरावट हो रही है. ऐसे में कंपनी के अधिकारियों को संदेह हुआ. लिहाजा पुलिस के पास अधिकारियों ने शिकायत की. जिसके बाद पुलिस की ओर से यह संयुक्त छापेमारी की गयी.

नकली मोबिल से लेकर गुटखा तक के अतीत में आये थे मामले

स्मार्ट सिटी में नकलखोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले नामी गिरामी कंपनियों के नकली मोबिल और गुटखा के मामले भी सामने आये थे, जिसपर पुलिस की ओर से कार्रवाई की गयी थी. अब घी का यह ताजा मामला सामने आया है. घी स्थानीय स्तर पर ही बनाया जा रहा है या अन्य राज्यों से इसकी तस्करी हो रही है, इन सभी पहलूओं की जांच चल रही है.

नकली उत्पाद बेचने वालों पर होगी कार्रवाई : डीएसपी

राउरकेला डीएसपी निर्मलचंद्र महापात्र ने कहा कि ओमफेड की शिकायत पर हमने कार्रवाई की. जिसमें 17 किलो घी बरामद किया गया है, जिसकी क्वालिटी पर संदेह है. आगामी दिनों में और कार्रवाई की जायेगी तथा बाजार में नकली उत्पाद बेचनेवालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है