Eknath Shinde News: कब होगा महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार? सीएम एकनाथ शिंदे ने दी जानकारी

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा राज्य के मंत्रिमंडल के गठन के लिए मंत्रालयों का आंवटन जल्द तय किया जाएगा. हम उपमुख्यमंत्री के साथ मिलकर राज्य के विकास पर काम कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2022 2:37 PM

महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल के गठन के लिए मंत्रालयों का आवंटन जल्द तय किया जाएगा. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को प्रेष कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बात कही. उन्होंने कहा, हम उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडण्वीस के साथ मिलकर राज्य के विकास पर काम कर रहे हैं.

ईडी केंद्र सरकार के डर से काम करता है तो सुप्रीम कोर्ट को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. यह बात महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कही. उन्होंन कहा कि संजय राउत पर ईडी ने पहले भी जांच कर चुकी है. अगर उन्होंने कुछ गतल नहीं किया है तो डर क्यों रहे हैं? शिंदे ने आगे कहा कि इसकी जांच चल रही है. संजय राउत एक बड़े एमवीए नेता थे. किसी को हमारी पार्टी में इसलिए नहीं आना चाहिए क्योंकि उनको ED से डर लगता है.

मंत्रिमंडल विस्तार पर राउत ने सरकार को घेरा

इससे पहले संजय राउत ने शिंदे और फडणवीस के खिलाफ जमकर हमला बोला था. बीते 16 जुलाई को मीडिया से बात करते हुए राउत ने कहा था कि दुनिया में कहीं दो लोगों का मंत्रिमंडल देखा है क्या? शिंदे के नेतृत्व में ‘हम बने-तुम बने एक दूजे के लिए’ की सरकार महाराष्ट्र में चल रही है. उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र में शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की लव स्टोरी चल रही है. इनमें से एक वासू है तो दूसरा सपना.

ईडी राउत के आवास पर छापा मारा

गौरतलब है कि ईडी ने संजय राउत के मुंबई स्थित आवास पर रविवार की सुबह छापा मारा. राउत को मुंबई के एक ‘चॉल’ के पुनर्विकास और उनकी पत्नी एवं अन्य ‘सहयोगियों’ की संलिप्तता वाले लेन-देन में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने तलब किया था. इसके बाद भी राउत ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे.

Also Read: Sanjay Raut: ईडी की कार्रवाई के बीच संजय राउत ने बालकनी से हाथ हिलाकर किया अभिवादन, देखें वीडियो
मेरा किसी घोटाले से कोई संबंध नहीं- संजय

वहीं, राउत ने ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाते कुछ भी गलत करने से इनकार किया है और आरोप लगाया है कि उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध के लिए निशाना बनाया जा रहा है. राउत ने ईडी की कार्रवाई के कुछ ही देर बाद ट्वीट किया, मैं दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की सौगंध खाता हूं कि मेरा किसी घोटाले से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने लिखा, मैं मर जाऊंगा, लेकिन शिवसेना को नहीं छोडूंगा.

Next Article

Exit mobile version