Cruise Drugs Case: सैम डिसूजा की एंटीसिपेटरी बेल पेटिशन पर सुनवाई 6 जून तक टली

Cruise Drugs Case: जब यह मामला सुनवाई के लिए आया तो सैम डिसूजा के वकील ने एक आवेदन दायर कर दलीलें पेश करने के लिए समय देने का आग्रह किया. इसके बाद कोर्ट ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया और मामले को 6 जून के लिए सूचीबद्ध कर दिया.

By Agency | May 31, 2023 7:30 PM

Cruise Drugs Case: मुंबई की एक कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता शाहखान खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में छोड़ने के एवज़ में रिश्वत की कथित रूप से मांग करने के मामले में आरोपी सैनविले उर्फ सैम डिसूजा की एंटीसिपेटरी बेल पेटिशन पर सुनवाई 6 जून तक के लिए स्थगित कर दी. स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने यह भी कहा कि वह गिरफ्तारी से अंतरिम सिक्योरिटी प्रदान करने के डिसूजा के आग्रह पर अगली सुनवाई के दौरान विचार करेगी.

दलीलें पेश करने के लिए समय देने का आग्रह

जब यह मामला सुनवाई के लिए आया तो सैम डिसूजा के वकील ने एक आवेदन दायर कर दलीलें पेश करने के लिए समय देने का आग्रह किया. इसके बाद कोर्ट ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया और मामले को 6 जून के लिए सूचीबद्ध कर दिया. इस मामले में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े भी आरोपी हैं. कुछ दिन पहले बंबई हाई कोर्ट ने प्राथमिकी को रद्द करने के अनुरोध वाली डिसूजा की याचिका पर सुनवाई करते हुए गिरफ्तारी जैसी किसी भी कठोर कार्रवाई से अंतरिम प्रोटेक्शन देने से इनकार कर दिया था.

समीर वानखेड़े और चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (CBI) ने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन को अक्टूबर 2021 में कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स मामले में नहीं फंसाने के लिए बॉलीवुड अभिनेता से कथित रूप से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में समीर वानखेड़े और चार अन्य के खिलाफ 11 मई को मामला दर्ज किया था. डिसूजा पर इस समझौते में मदद करने का आरोप है.

Next Article

Exit mobile version