Money Laundering Case: नवाब मलिक के बेटे फराज पर भी ED का शिकंजा, बढ़ सकती है मुश्किलें

Money Laundering Case: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. ईडी ने आज यानी मंगलवार को नवाब मलिक के बेटे फराज मलिक को तलब किया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 1, 2022 10:42 AM

Money Laundering Case: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. ईडी ने आज यानी मंगलवार को नवाब मलिक के बेटे फराज मलिक को तलब किया है. गौरतलब है कि, ईडी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है.

वहीं, इस मामले में ईडी की समन पर मंत्री नवाब मलिक के बेटे ने कहा है, उन्हें समय चाहिए. अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फराज मलिक का कहना है कि यह पूरा मामला 20 साल पुराना है. ऐसे में उन्हें भी अपनी तैयारी करने के लिए समय की जरूरत है. रिपोर्ट के अनुसार फराज ने 10 दिनों का मोहलत मांगा हैं.

इधर, ईडी की जांच से गुजर रहे एनसीपी नेता नवाब मलिक को बीते दिन जेजे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उन्हें ईडी ने वापस अपनी कस्टडी में ले लिया है. बता दें, नवाब मलिक के पेट में दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद 25 फरवरी को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. करीब 4 दिन इलाज के बाद आज उन्हें छुट्टी दे दी गई.

गौरतलब है कि, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता नवाब मलिक को धन शोधन के एक मामले की जांच के लिए बीते 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद उन्हें सुनवाई के लिए विशेष अदालत में पेश किया गया था. अदालत से उन्हें तीन मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version