महाराष्ट्र के मंत्री संजय राठौड़ ने दिया इस्तीफा, पुणे की महिला की मौत मामले में आया है नाम, जानें पूरा मामला

Sanjay Rathod Resignation मुंबई : महाराष्ट्र के वन मंत्री और शिवसेना नेता संजय राठौड़ (Sanjay Rathod) ने मंत्री पद से रविवार को इस्तीफा दे दिया है. पुणे की महिला की मौत के मामले में मंत्री का भी नाम आ रहा है. भाजपा (BJP) ने मंत्री पर आरोप लगाया है कि इस मामले में मंत्री की संलिप्तता भी है. मामले में नाम सामने आने के बाद से भाजपा मंत्री से इस्तीफे की मांग कर रही है. जबकि, मंत्री संजय राठौड़ ने कहा कि उनके खिलाफ ओछी राजनीति की जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2021 5:11 PM
  • महाराष्ट्र के वन मंत्री और शिवसेना नेता संजय राठौड़ ने दिया इस्तीफा.

  • कई दिनों से भाजपा कर रही थी इस्तीफे की मांग.

  • पुणे की महिला की मौत मामले में सामने आया है नाम.

Sanjay Rathod Resignation मुंबई : महाराष्ट्र के वन मंत्री और शिवसेना नेता संजय राठौड़ (Sanjay Rathod) ने मंत्री पद से रविवार को इस्तीफा दे दिया है. पुणे की महिला की मौत के मामले में मंत्री का भी नाम आ रहा है. भाजपा (BJP) ने मंत्री पर आरोप लगाया है कि इस मामले में मंत्री की संलिप्तता भी है. मामले में नाम सामने आने के बाद से भाजपा मंत्री से इस्तीफे की मांग कर रही है. जबकि, मंत्री संजय राठौड़ ने कहा कि उनके खिलाफ ओछी राजनीति की जा रही है.

भाजपा ने शनिवार को कहा कि वह पुणे में महिला की मौत मामले में महाराष्ट्र के वन मंत्री संजय राठौड़ को बर्खास्त करने की मांग को नहीं छोड़ेगी. साथ ही विपक्षी पार्टी ने राज्य सरकार द्वारा उसके नेता चित्रा वाघ के पति के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने की भी आलोचना की. पार्टी ने दावा किया कि प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष चित्रा वाघ महिला की मौत का कथित संबंध राठौड़ से होने के मुद्दे पर मुखर हैं इसलिए उनके पति को निशाना बनाया गया.

भाजपा पहले ही कह चुकी है कि अगर मंत्री इस्तीफा नहीं देते हैं तो वह एक मार्च से शुरू हो रहे राज्य विधानमंडल के बजट सत्र की कार्यवाही सुचारु रूप से चलने नहीं देगी. पाटिल ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम राठौड़ के इस्तीफे के अलावा कुछ स्वीकार नहीं करेंगे. हम अपने विरोध को तेज करेंगे और पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ उनके इस्तीफे तक प्रदर्शन जारी रखेंगे.’

Also Read: मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध गाड़ी को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच को मिले अहम सुराग

बता दें कि पुणे में आठ फरवरी को 23 वर्षीय महिला की कथित तौर पर इमारत से गिरने से मौत हो गई थी. पुलिस ने कहा था कि वह आत्महत्या के कोण से मामले की जांच कर रही है. यवतमाल से शिवसेना नेता राठौड़ ने महिला की मौत से संबंध होने से इनकार किया है. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा वाघ के पति किशोर वाघ के खिलाफ पुलिस द्वारा नया मामला दर्ज करने पर पाटिल ने कहा, ‘सरकार को हमें डराने की कोशिश करने दीजिए. हम अपनी मांग से पीछे नहीं हटेंगे.’

महाराष्ट्र भाजपा की महिला इकाई ने भी शनिवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में मंत्री संजय राठौड़ के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, नासिक, सिंधुदुर्ग, औरंगाबाद और अन्य शहरों के प्रमुख स्थलों पर प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महिला की मौत के मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिये हैं.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version