महाराष्ट्र कैबिनेट का फैसला, बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए 10,000 करोड़ के पैकेज की घोषणा

Maharashtra Cabinet ने भारी बारिश व बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए 10 हजार करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की है. रिपोर्ट के मुताबिक, कृषि के लिए 10,000 रुपये प्रति हेक्टेयर, बागवानी के लिए 15,000 रुपये प्रति हेक्टेयर व बारहमासी फसलों के लिए 25,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की सहायता दी जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2021 5:05 PM

Maharashtra Cabinet Decision महाराष्ट्र कैबिनेट ने भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए 10 हजार करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कृषि के लिए 10,000 रुपये प्रति हेक्टेयर, बागवानी के लिए 15,000 रुपये प्रति हेक्टेयर और बारहमासी फसलों के लिए 25,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की सहायता दी जाएगी. सरकार की ओर से यह सहायता दो हेक्टेयर भूमि की सीमा तक प्रदान की जाएगी.

इससे पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा था कि मराठवाड़ा क्षेत्र के किसानों को अत्यधिक वर्षा से भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में यदि जरूरत हुई तो राज्य सरकार उनकी मदद करने के लिए लोन लेगी. अजित पवार ने कहा कि अकेले मराठवाड़ा क्षेत्र में फसलों एवं अन्य क्षेत्र में चार हजार करोड़ रुपए तक का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने पिछले सप्ताह फसल बीमा के लिए अपने योगदान के तौर पर 974 करोड़ रुपए की किस्त का भुगतान किया था और अब केंद्र को अपने हिस्से का भुगतान करना है.

डिप्टी सीएम अजित पवार ने पिछले महीने अत्यधिक वर्षा से मराठवाड़ा क्षेत्र में हुए नुकसान को लेकर एक समीक्षा बैठक के बाद कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने कुछ क्षेत्रों को छोड़कर फसल बीमा में अपने हिस्से का भुगतान कर दिया है, क्योंकि उन क्षेत्रों में बीमा कंपनियों ने किसानों की मदद नहीं की है. डिप्टी सीएम ने कहा कि मराठवाड़ा के कुछ भागों में अब भी वर्षा हो रही है. एक बार नुकसान का आकलन हो जाने पर हम केंद्र सरकर से मदद की प्रतीक्षा नहीं करेंगे एवं किसानों की मदद करेंगे.

अजित पवार ने कहा कि राज्य सरकार ने गैर-कृषि नुकसान के लिए 550 करोड़ रुपए दिए हैं. यह फंड घरों को हुए नुकसान, मवेशियों और जीवन के नुकसान के लिए सहायता के रूप में दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल-जमाव टीमों के लिए एक बड़ी बाधा है. महाराष्ट्र सरकार ने एनडीआरएफ के मानदंडों के अनुसार सहायता वितरित करने का निर्णय लिया है.

Also Read: यूके से भारत आने वाला यात्रियों के लिए वापस ली गई ट्रैवल एडवाइजरी, 10 दिनों के कोरेंटिन से छूट

Next Article

Exit mobile version