नागपुर और मुंबई में ईडी की बड़ी कार्रवाई, 17 ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 11.5 करोड़ की सुपारी जब्त

ईडी ने इस दौरान नागपुर से लगभग 11.5 करोड़ रुपये की 289.57 मीट्रिक टन सुपारी जब्त किया है. साथ ही 16.5 लाख रुपये नकद भी बरामद किए है.

By Piyush Pandey | December 3, 2022 2:01 PM

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को नागपुर और मुंबई में सुपारी तस्करी को लेकर 17 ठीकानों पर छापेमारी जारी है. इस छापेमारी अभियान के दौरान 11.5 करोड़ की 289.57 टन सुपारी जब्त की गई है. वहीं, करीब 16.5 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. ईडी की जांच में अबतक पता चला है कि इंडोनेशिया से भारत-म्यांमार सीमा के रास्ते सुपारी की तस्करी की जा रही है. ईडी ने इस संबंध में कई दस्तावेज भी बरामद किए हैं.

ईडी ने छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए हैं. बताया जा रहा है कि इंडोनेशियाई सुपारी के आपूर्तिकर्ताओं, कमीशन एजेंटों, ट्रांसपोर्टरों, हवाला ऑपरेटरों और खरीदारों का सिंडिकेट भारत-म्यांमार सीमा के रास्ते सुपारी की तस्करी करता है. ईडी ने इस दौरान नागपुर से लगभग 11.5 करोड़ रुपये की 289.57 मीट्रिक टन सुपारी जब्त किया है. साथ ही 16.5 लाख रुपये नकद भी बरामद किए है.

(खबर अपडेट की जा रही है)

Next Article

Exit mobile version