Coronavirus: पुणे में क्वॉरेंटाइन से भागे 10 लोग , पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

इस समय पूरे देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई चल रही है जिसमें कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे है उनको क्वॉरेंटाइन में रखा जा रहा है. पुणे के शिरूर इलाके में 10 लोगों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया था लेकिन ये सभी लोग आज सुबह भाग गए. पुणे की देहात पुलिस ने सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया है. ये पहला मामला नहीं है देशभर में से लोगों की क्वॉरेंटाइन से भागने की खबरें लगातार आ रही है.

By Mohan Singh | April 3, 2020 8:19 PM

पुणे : इस समय पूरे देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई चल रही है जिसमें कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे है उनको क्वॉरेंटाइन में रखा जा रहा है. पुणे के शिरूर इलाके में 10 लोगों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया था लेकिन ये सभी लोग आज सुबह भाग गए. पुणे की देहात पुलिस ने सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया है. ये पहला मामला नहीं है देशभर में से लोगों की क्वॉरेंटाइन से भागने की खबरें लगातार आ रही है.

गौरतलब है कि सभी 10 लोगों को एहतियात के तौर पर 1 अप्रैल को होम क्वॉरेंटाइन के तहत रखा गया था और ये सभी तब्लीगी जमात से जुड़े बताए जा रहे है. लेकिन दिल्ली में उस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे. इन सभी के दिल्ली जाने की सूचना मिली है जिसके तहत पुणे देहात पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ जानकारी साझा की है.

बता दें, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के राष्ट्रीय स्तर पर सबसे मामलों के साथ उभरा है. राज्य में कुल 423 मामले सामने आए है जिनमें 20 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं दिल्ली में तब्लीगी जमात में शामिल हुए 1400 लोगों का टेस्ट होना बाकी है इसके साथ ही मुंबई 236 मामलों के साथ राज्य में सबसे ऊपर है.

अब तक, महाराष्ट्र में 10,873 लोगों का टेस्ट किया गया है उनमें से 10,280 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 423 लोगों कें कोरोना की पुष्टी की गयी है. वहीं अब तक 42 मरीजों को ठीक किया गया है. इसके साथ ही पूरे राज्य के सभी जिला अस्पतालों और सरकारी मेडिकल कॉलेजों में आइसोलेशन वार्ड शुरू किए गए है.

Next Article

Exit mobile version