Coronavirus : पुणे की महिला मे मिला कोरोना का लक्षण, कारण पता लगाने में जुटा प्रशासन

महाराष्ट्र के पुणे शहर में करीब 40 वर्षीय एक महिला Coronavirus से संक्रमित पाई गयी है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि महिला भारती अस्पताल में जीवनरक्षक प्रणाली पर है. महिला के नमूने स्वाइन फ्लू (एच1 एन1) की आशंका के चलते जांच के लिए राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजे गये थे जिसमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई.

By AvinishKumar Mishra | March 21, 2020 12:58 PM

मुंबई : महाराष्ट्र के पुणे शहर में करीब 40 वर्षीय एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गयी है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि महिला भारती अस्पताल में जीवनरक्षक प्रणाली पर है. महिला के नमूने स्वाइन फ्लू (एच1 एन1) की आशंका के चलते जांच के लिए राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजे गये थे जिसमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई.

अधिकारी ने बताया कि महिला ने किसी अन्य देश की यात्रा नहीं की थी लेकिन वह तीन मार्च को विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नवी मुंबई के वाशी गई थी. जिलाधिकारी नवल किशोर राम ने कहा, ‘हम मामले की जांच कर रहे हैं. महिला में कोविड-19 की पुष्टि हुई हो लेकिन वह विदेश यात्रा पर नहीं गई थी. वह निश्चित तौर पर किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आयी है जो विदेश से लौटा था.’

उन्होंने कहा कि मुंबई तक कैब से उसके सफर के ब्योरों की जांच की जा रही है. उन्होंने साथ ही कहा कि ऐसे मामलों से निपटने के लिए अलग दिशा-निर्देश हैं. राम ने बताया कि महिला के मामले को आगे की जांच के लिए उच्चाधिकारियों के पास भेजा गया है. इस बीच, पुणे में शुक्रवार को जिस 25 वर्षीय युवक में संक्रमण की पुष्टि हुई थी उसने हाल ही में आयरलैंड की यात्रा की थी. उन्होंने बताया कि युवक को शुक्रवार को नायडू अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में शाम में उसके नमूने की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई.

महाराष्ट्र में अब तक 61 मरीज– कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में महाराष्ट्र सबसे आगे है. स्वास्थ विभाग द्वारा जारी डेटा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 49 से बढ़कर 61 हो गयी है. वहीं, पूरे देश में कुल मरीजों की संख्या 271 पहुंच गयी है. कोरोना वायरस से भारत में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version