महाराष्ट्र में गरजे अमित शाह, कहा- कांग्रेस की गोद में बैठकर उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को दिया धोखा

अमित शाह ने महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे को गिराने के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा, हमने उद्धव ठाकरे नीत सरकार नहीं गिराई. शिवसैनिक उनकी नीतियों से थक चुके थे. उन्होंने राकांपा के साथ गठबंधन का विरोध किया.

By ArbindKumar Mishra | June 10, 2023 9:35 PM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस समय महाराष्ट्र दौरे पर हैं. जहां उन्होंने नांदेड़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने उद्धव पर बीजेपी को धोखा देने का आरोप लगाया.

कांग्रेस की गोद में बैठकर उद्धव ने धोखा दिया: अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में 2019 का विधानसभा चुनाव लड़ा गया था, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के लिए उद्धव ठाकरे कांग्रेस की गोद में बैठ गये. उद्धव ने बीजेपी को धोखा दिया.

उद्धव ठाकरे नीत सरकार हमने नहीं गिरायी : शाह

अमित शाह ने महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे को गिराने के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा, हमने उद्धव ठाकरे नीत सरकार नहीं गिराई. शिवसैनिक उनकी नीतियों से थक चुके थे. उन्होंने राकांपा के साथ गठबंधन का विरोध किया. गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे ने अपने समर्थकों के साथ उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली शिवसेना से बगावत कर बीजेपी के साथ मिलकर नयी सरकार बनायी.

Also Read: Amarnath Yatra: सरकार अलर्ट! गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हाई लेवल मीटिंग, सुरक्षा को लेकर चर्चा

उद्धव जी आप दो नांव में पैर नहीं रख सकते : शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, उद्धव ठाकरे से पूछता हूं कि कर्नाटक में जिसकी सरकार बनी वह वीर सावरकर को इतिहास की पुस्तकों से मिटाना चाहती है. क्या आप इससे सहमत हैं? मैं नांदेड की जनता से पूछता हूं कि महान देशभक्त, बलिदानी आदमी वीर सावरकर का सम्मान होना चाहिए या नहीं होना चाहिए? उद्धव जी आप दो नांव में पैर नहीं रख सकते. महाराष्ट्र की जनता के साथ मैंने जितनी बातें की है, उसका जवाब दे दो, आपकी पोल खुल जाएगी.

कांग्रेस के शहजादे राहुल बाबा विदेश जाकर देश का अपमान करते हैं : शाह

नांदेड में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा और कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां जाते हैं वहां ‘मोदी… मोदी… मोदी’ के नारे लगते हैं… एक तरफ मोदी जी को दुनिया में सम्मान मिल रहा है और दूसरी तरफ कांग्रेस के शहजादे राहुल बाबा विदेश जाकर देश का अपमान करते हैं. राहुल बाबा, विदेश में देश की राजनीति की बात नहीं करते. अगर आपको नहीं पता तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से पूछ लीजिए. राहुल बाबा यहां नहीं बोलते, विदेश में बोलते क्योंकि उनको सुनने वाले यहां कम हो गए हैं.

Next Article

Exit mobile version