जयपुर में तेज रफ्तार ऑडी का कहर, लोगों को रौंदती रही बेकाबू कार

Hit and Run in Jaipur : हादसा राजधानी जयपुर के जर्नलिस्ट कॉलोनी इलाके में खाराबास सर्किल के पास हुआ. कार को जब्त कर लिया गया है. पुलिस दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयानों की जांच कर रही है.

By Amitabh Kumar | January 10, 2026 5:52 AM

Hit and Run in Jaipur : शुक्रवार देर रात जयपुर के एक व्यस्त इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब तेज रफ्तार ऑडी कार अनियंत्रित हो गई. इतना ही नहीं कार पैदल चल रहे लोगों और सड़क किनारे ठेले वालों को कुचलती चली गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कम से कम 16 लोग घायल हुए. न्यूज एजेंसी एएनआई ने घटनास्थल का वीडियो जारी किया है जो घटनास्थल का है. वीडियो देखकर हादसे की भयावहता का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. देखें वीडियो.

बताया जा रहा है कि यह हादसा जयपुर के जर्नलिस्ट कॉलोनी इलाके में खाराबास सर्किल के पास हुआ. लग्जरी कार पहले सड़क के डिवाइडर से टकराई, फिर अचानक सड़क किनारे मुड़ गई और करीब 30 मीटर तक ठेले व अस्थायी दुकानों को रौंदते हुए आगे बढ़ती चली गई. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कार बेहद डरावनी रफ्तार से आ रही थी. लोग चीखते हुए जान बचाने के लिए भागे. उसने कहा कि अगर लोग समय रहते इधर-उधर न भागते, तो हादसे में मरने वालों की संख्या कहीं ज्यादा हो सकती थी.

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि मैंने घटना की जानकारी ली है. कार में सवार चारों लोग दूसरे राज्य की नंबर प्लेट वाली गाड़ी में थे, लेकिन सभी राजस्थान के रहने वाले हैं. उनकी पहचान हो चुकी है. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि अन्य घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मैं उनसे मिलने जा रहा हूं.