जयपुर में तेज रफ्तार ऑडी का कहर, लोगों को रौंदती रही बेकाबू कार
Hit and Run in Jaipur : हादसा राजधानी जयपुर के जर्नलिस्ट कॉलोनी इलाके में खाराबास सर्किल के पास हुआ. कार को जब्त कर लिया गया है. पुलिस दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयानों की जांच कर रही है.
Hit and Run in Jaipur : शुक्रवार देर रात जयपुर के एक व्यस्त इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब तेज रफ्तार ऑडी कार अनियंत्रित हो गई. इतना ही नहीं कार पैदल चल रहे लोगों और सड़क किनारे ठेले वालों को कुचलती चली गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कम से कम 16 लोग घायल हुए. न्यूज एजेंसी एएनआई ने घटनास्थल का वीडियो जारी किया है जो घटनास्थल का है. वीडियो देखकर हादसे की भयावहता का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. देखें वीडियो.
#WATCH | Rajasthan | Hit-and-run incident reported in Jaipur
— ANI (@ANI) January 9, 2026
South Jaipur DCP Rajshree Raj Verma says, "A car ran over some stalls at Kharbas Circle. One casualty has been reported so far and as per our information, 11 are injured. As per the latest feedback, no one is critical.… pic.twitter.com/Fe7DnIxx6L
बताया जा रहा है कि यह हादसा जयपुर के जर्नलिस्ट कॉलोनी इलाके में खाराबास सर्किल के पास हुआ. लग्जरी कार पहले सड़क के डिवाइडर से टकराई, फिर अचानक सड़क किनारे मुड़ गई और करीब 30 मीटर तक ठेले व अस्थायी दुकानों को रौंदते हुए आगे बढ़ती चली गई. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कार बेहद डरावनी रफ्तार से आ रही थी. लोग चीखते हुए जान बचाने के लिए भागे. उसने कहा कि अगर लोग समय रहते इधर-उधर न भागते, तो हादसे में मरने वालों की संख्या कहीं ज्यादा हो सकती थी.
#WATCH | Rajasthan | Deputy CM Dr Prem Chand Bairwa says, "I have inquired about the incident and learned that four people were travelling in a car with a number plate from another state. They are all residents of Rajasthan and have been identified… One person died in the… https://t.co/8FqhUzKRHs pic.twitter.com/qtHfiX9TJd
— ANI (@ANI) January 9, 2026
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि मैंने घटना की जानकारी ली है. कार में सवार चारों लोग दूसरे राज्य की नंबर प्लेट वाली गाड़ी में थे, लेकिन सभी राजस्थान के रहने वाले हैं. उनकी पहचान हो चुकी है. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि अन्य घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मैं उनसे मिलने जा रहा हूं.
