कोरोना वायरस: 21 मार्च से मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र और राजस्थान के बीच बस सेवा स्थगित

coronavirus: madhya pradesh will stop bus services to maharashtra and rajasthan from 21 march भोपाल : कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र और राजस्थान के शहरों के बीच बस सेवा 21 मार्च से 31 मार्च तक स्थगित रहेंगी. भोपाल संभाग की आयुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने एक आदेश जारी कर कहा कि मुंबई और पुणे सहित महाराष्ट्र से भोपाल और मध्यप्रदेश के शहरों के बीच बस सेवाएं 21 मार्च से 31 मार्च तक स्थगित रहेंगी.

By Mithilesh Jha | March 20, 2020 10:32 AM

भोपाल : कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र और राजस्थान के शहरों के बीच बस सेवा 21 मार्च से 31 मार्च तक स्थगित रहेंगी. भोपाल संभाग की आयुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने एक आदेश जारी कर कहा कि मुंबई और पुणे सहित महाराष्ट्र से भोपाल और मध्यप्रदेश के शहरों के बीच बस सेवाएं 21 मार्च से 31 मार्च तक स्थगित रहेंगी.

इसके साथ ही इस अवधि में राजस्थान के शहरों के लिए भी मध्यप्रदेश से बस सेवा स्थगित रहेंगी. कोरोना वायरस से बचाव के प्रयासों के तहत मध्यप्रदेश सरकार ने इससे पहले राज्य के स्कूल, सिनेमा हॉल, संग्रहालय, राष्ट्रीय उद्यान और बाघ अभयारण्यों को बंद करने के आदेश दिये हैं.

Next Article

Exit mobile version