West Singbhum News : महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर, तभी सशक्तीकरण सार्थक : सांसद
सृजन महिला विकास मंच की ओर से चक्रधरपुर ने मनाया गया महिला दिवस
चक्रधरपुर. शहर के भारत भवन में रविवार को सृजन महिला विकास मंच की ओर से महिला दिवस मनाया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जोबा माझी, जिप सदस्य लक्ष्मी हांसदा, भाजपा नेत्री मालती गिलुवा आदि शामिल हुईं. सृजन महिला विकास मंच की सचिव नरगिस खातून ने स्वागत भाषण में मंच के 27 वर्ष पूर्ण होने की जानकारी दी. मौके पर मुख्य अतिथि सांसद जोबा माझी ने कहा कि मेहनत एक ना एक दिन जरूर लाभ पहुंचाता है, इसलिए मेहनत करने से पीछे नहीं हटना है. नरगिस खातून की मेहनत ही आज उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है. उन्होंने बहनों को जोड़ने का काम किया. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया. उन्होंने कहा कि महिलाओं को मेहनत करने से पीछे नहीं हटना है. महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी, तभी सशक्तीकरण सार्थक होगा. महिलाओं को उनका मौलिक अधिकार ऐसे नहीं मिला है. इसके लिए काफी संघर्ष किया गया है. तब जाकर आज आत्मनिर्भर बनें है. महिलाएं घर भी संभालती हैं और आत्मनिर्भर भी बनती हैं. उन्होंने महिलाओं से कहा कि जितनी भी तकलीफ आ जाए, अपने मौलिक अधिकार के साथ आत्मनिर्भर बनें. यही आपकी पहचान है. इस मौके पर टिकरचांपी बाल मंच ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया. मेरमेरा की गुलाब गरिमा मंच की ओर से घरेलू हिंसा और सामुदायिक न्याय केंद्र आधारित नाटक प्रस्तुत किया गया. इस मौके पर काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
