पश्चिमी सिंहभूम में घर खाली देख चोरों ने बोला धावा, नकद 65,800 ले उड़े, थाना प्रभारी पर लगे धमकाने के आरोप
West Singhbhum Theft Case: पश्चिमी सिंहभूम के मझगांव थाना क्षेत्र में चोरों ने दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर 65,800 रुपये नकद चोरी कर लिया. पीड़ित ने थाना प्रभारी पर धमकाने का आरोप लगाया है. दूसरी तरफ बार-बार हो रही चोरी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
West Singhbhum Theft Case, पश्चिम सिंहभूम : पश्चिम सिंहभूम जिले के मझगांव थाना क्षेत्र में पल्स टू उच्च विद्यालय के पास शनिवार दोपहर एक चोरी की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. चोरों ने घर का ताला तोड़ अंदर रखा कैश और सामान पर हाथ साफ कर दिया. घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था.
बीमार बच्चे को अस्पताल ले गये थे घर वाले
पीड़ित हरीश बिरुवा ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 12 बजे वह अपनी पत्नी और बीमार बच्चे के साथ उड़ीसा के राईंगपुर गये थे. शाम करीब 4.30 बजे उन्होंने अपने छोटे भाई राजेश बिरुवा को फोन कर घर में पल रहे मुर्गे को अंदर करने करने के लिए कहा. जैसे ही भाई घर पहुंचा तो उसने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. कमरे के अंदर रखे तीन बक्सों के ताले भी टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ था.
Also Read: रांची में डॉक्टर की गला रेतकर हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया
65,800 रुपये नकद गायब
हरीश बिरुवा के अनुसार बक्से में ₹65,800 नकद रखे थे, जिसे चोर लेकर भाग गये. उन्होंने बताया कि गांव के लोग उनके पास बचत के लिए पैसे जमा करते थे. इसके अलावा ईंट बनवाने के लिए भी कुछ राशि रखी गई थी. हरीश बिरुवा सीएचसी मझगांव में चालक के रूप में कार्यरत है.
पीड़ित हरीश का आरोप- थाना प्रभारी ने दी धमकी
हरीश बिरुवा की पत्नी ने शनिवार शाम छह बजे थाना प्रभारी को फोन कर घटना की जानकारी दी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. रविवार सुबह 10.30 बजे जब हरीश थाना पहुंचे और लिखित शिकायत दी तो थाना प्रभारी ने उल्टे उन्हीं से सवाल करना शुरू कर दिया. हरीश का कहना है कि थाना प्रभारी लगतार उनसे पैसे के सोर्स पूछ उन्हें धमकी दे रहे थे. इसके बाद वह निराश होकर वापस लौट आया.
महज 1.5 किमी की दूरी पर है पुलिस स्टेशन
चोरी की यह घटना थाना से महज 1.5 किलोमीटर दूरी पर हुई है. दो दिन पहले ही नयागांव उप स्वास्थ्य केंद्र से भी अज्ञात चोरों ने सरकारी सामान चोरी कर ले गए थे. लगातार चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत है.
थाना प्रभारी ने आरोपों को बताया झूठा
मझगांव थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह ने पीड़ित के आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि पीड़ित केवल सनहा दर्ज कराने आया था. धमकाने की बात सरासर गलत है.
Also Read: बोकारो: आधी रात में पत्नी को हथौड़े से कूंचा, फिर चाकू से रेत डाला गला, तीनों बच्चे बगल में सोते रहे
