बिजली तार हटाने की मांग, ग्रामीणों ने पुल निर्माण को रोका

बंदगांव प्रखंड के जारकी गांव के ग्रामीणों ने तार हटाने की मांग पर विरोध प्रदर्शन किया. जारकी गांव की ब्राह्मणी नदी में पुल बन रहा है.

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 11:14 PM

बंदगांव. बंदगांव प्रखंड के जारकी गांव में पुल निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने बंद करा दिया. ग्रामीणों की मांग थी कि जब तक पुल के ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार को हटाया नहीं जायेगा तबतक कार्य शुरू नहीं होने दिया जायेगा. इसे लेकर शनिवार को सबसे पहले जारकी गांव के ग्रामीणों ने बैठक की. इसकी अध्यक्षता ग्रामीण मुंडा अशोक प्रधान ने की. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि जारकी गांव की ब्राह्मणी नदी पर पुल निर्माण का कार्य पिछले साल नवंबर से शुरू किया गया था. उसी समय ग्रामीणों ने पुल के ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार को हटाने की मांग की थी, अभी तक तार को नहीं हटाया गया है. पुल का निर्माण लगभग पूरा होने को हैं. अगर पुल के ऊपर से बिजली तार नहीं हटाया गया तो कभी भी बड़ी घटना घट सकती है. पुल की ऊंचाई बढ़ने के कारण तार पुल से काफी नजदीक आ गया है. पुल से हजारों लोगों का आना-जाना रहता है. अगर कोई बड़ा वाहन पुल से गुजरेगा तो तार में सटने की संभावना है. तार नहीं हटाने से कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. गांव के राजेश प्रधान ने बताया कि 3.78 करोड़ रुपये से पुल का निर्माण किया जा रहा है. कई बार संवेदक से तार हटाने की बात कही गयी है. अभी तक तार नहीं हटाया गया है. ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए कहा कि जब तक तार नहीं हटाया जायेगा, तबतक कार्य शुरू नहीं करने दिया जायेगा. ग्रामीणों ने कहा कि पुल पर बनाया गया गार्डवाल की ऊंचाई भी कम है. इससे कभी भी गार्डवाल धंस सकता है. गार्डवाल की ऊंचाई बढ़ायी जाये. ग्रामीणों ने संवेदक के मुंशी से बात कर काम बंद करा दिया.ग्रामीणों एवं मुंशी से काफी बकझक भी हुई. ग्रामीण तार हटाने की मांग पर डटे रहे. इस मौके पर अरविंद प्रधान, सोनू प्रजापति, अगस्ति प्रजापति, कमल मोहंती, अधीर प्रजापति, कृति प्रजापति, गंगाधर प्रधान, बबलू प्रधान, अमित प्रजापति समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version