West Singhbhum news : तेज रफ्तार ईंट लदे ट्रैक्टर का स्टीयरिंग फेल, जाहेरथान की दीवार तोड़ी
वाहन के नीचे दबकर चालक गंभीर, दो मजदूर बाल-बाल बचे, चक्रधरपुर के आसनतलिया कोर्ट के पास हुई दुर्घटना
चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के आसनतलिया कोर्ट के पास मंगलवार को ईंट लदा ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं ट्रैक्टर पर सवार दो मजदूर बाल-बाल बच गये. घटना स्थल पर भीड़ को देखकर सीआरपीएफ जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक को बाहर निकाला. इसके बाद उसे प्राथमिक इलाज के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया.
ईंट लेकर चक्रधरपुर आ रहा था दुबराज
जानकारी के मुताबिक, ईंट लेकर ट्रैक्टर चक्रधरपुर आ रहा था. इस दौरान आसनतलिया अनुमंडल कार्यालय के पास ट्रैक्टर का स्टीयरिंग फेल हो गया. इसके बाद तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर जाहेरथान की दीवार तोड़कर अंदर घुस गया. हादसे में चालक दुबराज प्रधान ट्रैक्टर के नीचे दब कर गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि ईंट चक्रधरपुर में डिलीवरी करना था. लेकिन चालक के नहीं आने पर खुद ट्रैक्टर मालिक मजदूर लेकर निकल गया. चिकित्सकों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक दुबराज प्रधान का एक पैर, कंधा टूट गया है. जबकि शरीर में कई जगहों पर चोट लगी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
