लखीपाई : अच्छी बारिश के साथ सुख- समृद्धि की कामना

तीन दिवसीय अखंड संकीर्तन सह सत्यनारायण वादी पाला का समापन

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 11:21 PM

प्रतिनिधि, जैंतगढ़ गुमुरिया पंचायत के लखीपाई गांव में तीन दिवसीय वादी पाला कई धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ संपन्न हुआ. सत्यनारायण वादी पाला के गायक क्योंझर जिला के रंजन दास, सुरेश चंद्र गिरि व मयूरभंज जिला के गायकों के द्वारा वादी पाल में भूमिका अपनी कीर्तन मंडली टीम सदस्यों के साथ निभायी गयी. सत्यनारायण पाला में गुमुरिया पंचायत की मुखिया अनिता लागुरी, पंसस सुभाष लागुरी, गुमुरिया पंचायत के समाजसेवी दास महाराणा आदि का सहयोग सराहनीय रहा. वादी पाला का प्रमुख रूप से विषय वस्तु नारी शिक्षा, रामायण और महाभारत के तथ्य के साथ सत्य कथा, युवा पीढ़ी की नैतिक शिक्षा पर आधारित विषय पर था, जिसे गायकों द्वारा गीत संगीत के साथ प्रस्तुत किया गया. वहीं, गांव में अच्छी वर्षा के साथ सभी ग्रामीणों के जीवन में सुख-समृद्धि, शांति की कामना को वादी पाला का आयोजन हुआ. मौके पर अंकुरा गोप, नरेंद्र गोप, दशरथ गोप, लोचन गोप, दुर्वासा गोप, देवेंद्र गोप, लंबोदर गोप, फूलचंद गोप, राबिन गोप, परेश गोप आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version