West Singhbhum News : लाल पानी से जमीन की उर्वरा शक्ति खत्म हो रही, मुआवजा दे प्रशासन

सारंडा : जामकुंडिया में आमसभा कर प्रशासन ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

By ANUJ KUMAR | March 18, 2025 11:31 PM

मनोहरपुर. पश्चिमी सिंहभूम जिले के छोटानागरा पंचायत के जामकुंडिया गांव का मंगलवार को बीडीओ शक्ति कुंज के नेतृत्व में टीम ने दौरा किया. टीम ने ग्रामीणों के साथ आमसभा की. टीम ने सारंडा पीढ के मानकी लागुड़ा देवगम की अध्यक्षता में हुई आमसभा में ग्रामीणों से लाल पानी की समस्या की जानकारी ली. सुझाव भी मांगे गये. गांव की समस्याओं से भी अवगत हुए. टीम ने ग्रामीणों से आवास योजना, मंईयां सम्मान योजना समेत अन्य योजनाओं से जुड़ने की बात कही.

क्षेत्र के विकास को लेकर ब्लूप्रिंट तैयार करे प्रशासन : मानकी

मानकी देवगम ने बताया कि प्रभावित रैयतों के साथ क्षेत्र के विकास पर प्रशासन को विशेष ध्यान देना होगा. क्षेत्र में शिक्षा की समुचित व्यवस्था करनी होगी. विकास को लेकर ब्लूप्रिंट तैयार करना होगा. आमसभा में प्रखंड प्रमुख गुरुवारी देवगम ने वोटर कार्ड का मुद्दा उठाया. लोन, कृषि सुविधाओं से वंचित लोगों को चिह्नित कर लाभ प्रदान किया जाय. ग्राम मुंडा पाइकिरा देवगम ने लाल पानी से रैयतों की जमीन को नुकसान हो रहा है. उन्होंने प्रशासन से मुआवजा देने और प्रत्येक प्रभावित परिवार से एक आश्रित को स्थायी नौकरी की मांग की.

स्कूल में दो अतिरिक्त कमरा बनाने की मांग रखी

स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव के सभी 180 परिवार को शौचालय देने, आंगनबाड़ी केंद्र की मरम्मत करने, छोटा जामकुंडिया में मिनी आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण करने की मांग भी की. ग्रामीणों ने टीम से शिकायत करते हुए कहा कि सेविका मरियम मुंडू विगत 5 महीना से बीमारी का बहाना बनाकर केंद्र नहीं आती हैं. इसके अतिरिक्त स्कूल में कमरों का अभाव भी है. वहां दो अतिरिक्त कमरा बनवाने की मांग की गयी. गांव के चौक-चौराहाें पर स्ट्रीट लाइट लगाने, कोयना नदी में बोंगाइकिर में लिफ्ट इरिगेशन लगाने, खाद और बीज के वितरण की व्यवस्था करने, डीप बोरिंग सह जलमीनार की व्यवस्था करने की भी मांग की गयी. मौके पर बीडीओ शक्ति कुंज ने कहा कि ग्रामीणो की जो मांगें हैं, उन्हें सूचीबद्ध कर जिला प्रशासन को रिपोर्ट बनाकर दिया जायेगा. कहा कि छोटानागरा में आधार केंद्र की स्थापना को लेकर दो माह पहले डीसी को अवगत कराया गया है. जल्द ही वहां आधार केंद्र स्थापित होगा. अगले 20 मार्च को जगन्नाथपुर में होनेवाली बैठक में ग्रामीणों की मांगों को रखा जायेगा. प्रभारी कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा ने बकरा विकास योजना, बत्तख चूज़ा योजना, गाय पालन योजना की भी जानकारी दी. आमसभा में महिला सुपरवाइजर ज्योत्सना हांसदा, जामकुंडिया मुंडा पाइकिरा देवगम, उपमुखिया रमेश हांसदा, रोजगार सेवक अनिल साहा, पंचायत सचिव मनोज महतो, मुखिया मुनी देवगम, मुरली महतो, यशवंत नारायण कटियार समेत जमकुंडिया के ग्रामीण आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है