West Singhbhum News : ”जय श्री राम” से गूंजा चक्रधरपुर शहर

शहर के 32 अखाड़ों से निकला रामनवमी जुलूस, महावीरी झंडा व झांकी रहे आकर्षण का केंद्र

By MANJEET KUMAR PANDEY | April 7, 2025 12:23 AM
West Singhbhum News : ”जय श्री राम” से गूंजा चक्रधरपुर शहर

चक्रधरपुर.चक्रधरपुर में रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. रामनवमी को लेकर लोग भक्ति, जोश व उत्साह से सराबोर दिखे. संध्या पांच बजे के बाद से शहर के 32 अखाड़ों से रामनवमी जुलूस निकला. यहां चालीस फीट के बांस में महावीर झंडा को लहराते हुए शहर विभिन्न वार्डों में स्थापित अखाड़ों से रामभक्तों ने पारंपरिक हथियारों का प्रदर्शन करते हुए जुलूस को मुख्य कार्यक्रम स्थल पवन चौक तक लाया. जहां सभी अखाड़ों ने अपने-अपने स्थानों में हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन किया. इस दौरान पवन चौक में 30 हजारों से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. शोभायात्रा में महिलाओं ने तलवार व लाठियों से करतब दिखाये.

इन स्थानों से निकला जुलूस

शहर के पुरानी बस्ती, दंदासाई वार्ड संख्या पांच, झुमका मुहल्ला, रेलवे हरिजन बस्ती, शौडिंक धर्मशाला, इतवारी बाजार, कुंभा टोली, इंदकाटा, पंडित हाता, पोटका इचिंडासाई, न्यू बस स्टैंड, पंपरोड, पोटका डाकबंगला, गैंगखोली, आरई कॉलोनी, टोकलो रोड, पोटका, पोर्टरखोली, दंदासाई शिव मंदिर, झुमका मुहल्ला, गुदड़ी बाजार, इतवारी बाजार, रेलवे कांजी हाउस, कुम्हार टोली, ठठेरा मुहल्ला, देवगांव, कॉलोनी, शीतला मंदिर आदि.

भगवान राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान की झांकियां निकाली गयींं

शाम छह बजे के बाद से शहर के विभिन्न अखाड़ों से धीरे-धीरे सभी अखाड़ा का जुलूस पवन चौक पहुंचा. अखाड़ों से आने वाले जुलूस का श्री श्री केंद्रीय रामनवमी आखाड़ा समिति की ओर से स्वागत किया गया. जुलूस के साथ विभिन्न अखाड़ों द्वारा भगवान राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान की झाकियां निकाली गयीं. जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रही. मुख्य कार्यक्रम स्थल पवन चौक में अखाड़ों के युवा सदस्यों द्वारा लाठी, तलवार, भाला, चाकू व अन्य पारंपरिक शस्त्रों के साथ अपनी कला व शौर्य का प्रदर्शन किया. पवन चौक में समाजसेवियों द्वारा शीतल पेयजल व चना, गुड़ का वितरण किया गया. अनुमंडल अस्पताल की ओर से चिकित्सा शिविर लगाया गया. जहां करतब दिखाने के दौरान चोटिल होने वालों व्यक्तियों का इलाज किया गया.

पवन चौक में नियंत्रण कक्ष बनाया गया

अनुमंडल प्रशासन की ओर से पवन चौक में नियंत्रण कक्ष बनाया गया था. जहां से अनुमंडल पदाधिकारी श्रुतिराज लक्ष्मी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम प्रकाश, बीडीओ कांचन मुखर्जी, सीओ सुरेश प्रसाद सिन्हा समेत अन्य अधिकारी रामनवमी जुलूस पर नजर बनाये हुए थे. रामनवमी पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया. सभी अखाड़े से निकले जुलूस के साथ दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात थे. शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात थे. संवेदन व अतिसंवेदन स्थलों में पुलिस की पैनी नजर रही. पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरी स्थिति पर नजर बनाये रखा था. ड्रोन कैमरे से रामनवमी जुलूस पर निगरानी की जा रही थी.अभियान एसपी पारस राणा, नप के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव, एलआर डीसी के के मुंडू, थाना प्रभारी राजीव रंजन मौजूद थे. नियंत्रण कक्ष का संचालन सुभाष तिवारी ने किया. रामनवमी अनुष्ठान के मौके पर शहर के 33 महावीर मंदिर व अखाड़ों में पूजा अर्चना हुई. मंदिर व अखाड़ों के लोगों ने झंडा पूजा की. अखाड़ा समिति के सदस्यों ने बजरंगबली की पूजा-अर्चना के साथ साथ अस्त्र-शस्त्र की भी पूजा की.

चक्रधरपुर के हनुमान मंदिरों में हुई विशेष पूजा-अर्चना

श्री रामनवमी के पावन उत्सव पर रविवार को चक्रधरपुर शहर के हनुमान मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा. लंबी कतारों में खड़े होकर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. मंदिरों और बाजारों में दूध और फल का प्रसाद बांटा गया. श्रद्धालुओं ने मंदिरों में जाकर भजन- कीर्तन और सत्संग का आनंद उठाया. शहर के हर मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाया गया था. चक्रधरपुर शहर के पुरानीबस्ती, कुम्हारपट्टी, काजी हाउस, गुदड़ी बाजार, हनुमान मंदिर चांदमारी, पोटका, ददासाई, तंबाकू पट्टी, कपड़ा पट्टी, शीतला मंदिर, हरिजन बस्ती, न्यू बस स्टैंड हनुमान मंदिर समेत तमाम हनुमान मंदिरों में विधिवत पूजा अर्चना की गयी. वहीं, अखाड़ा समिति के सदस्यों द्वारा मंदिर परिसर में कर्तव्य दिखाया गया.

रामनवमी केंद्रीय अखाड़ा समिति ने लाइसेंसियों को किया सम्मानित

चक्रधरपुर. श्री श्री केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की ओर से सभी अखाड़ा के लाइसेंसियों को सम्मानित किया गया. यह सम्मान केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष राजू प्रसाद कसेरा के नेतृत्व में पवन चौक दिया गया. इसके साथ जुलूस का नेतृत्व कर रहे लाइसेसिंयों को तलवार, पगड़ी व भगवा गमझा देकर सम्मानित किया गया.श्री कसेरा ने कहा त्योहार को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिये पुलिस प्रशासन का योगदान बेहतर रहा है. सम्मानित होने वाले अखाड़ा के लाइसेंसियों में राम प्रताप बर्मन, दुर्गा महतो, सुधीर चंद्र मंडल, शशि वर्मा, चंद्रशेखर साव, आलोक घोष, गणेश प्रसाद, सुजीत प्रजापति, अजीत प्रधान, सी अप्पा राव, सुरेश साव, काता लाल विश्वकर्मा, जयदेव मुखी, पुरुषोत्तम साव, गणेश लकड़ा, भैरो प्रसाद, राजेश रवानी, विवेक कुमार, दीपक साव, दशरथ, सुरेश शर्मा आदि शामिल हैं. लाइसेंसियों को सम्मानित करने में अशोक षाड़ंगी, संजय पासवान, सोमनाथ रजक, अनूप दूबे, अनूप विश्वकर्मा, चंदन सोनकर, कमल केसरी आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version