फसल क्षतिपूर्ति का लाभ दे सरकार : श्याम

बंदगांव प्रखंड के नामाहातू गांव में किसानों ने बैठक की, फसल क्षतिपूर्ति की मांग की

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 11:29 PM

बंदगांव. नकटी पंचायत के नामाहातू में भारी ओलावृष्टि से गरमा धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा था. फसल क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर गुरुवार को झारखंड आंदोलनकारी श्याम गागराई की अध्यक्षता में किसानों की बैठक हुई. इसमें किसानों ने कहा कि तीन दिनों की जोरदार बारिश एवं ओलावृष्टि से किसानों की गरमा धान की फसल पूरी तरह नष्ट हो गयी है. इससे किसानों को काफी आर्थिक नुकसान पहुंचा है. फसल नष्ट होने की सूचना प्रखंड कृषि पदाधिकारी को दी गयी है. सरकार नष्ट फसल का निरीक्षण कर तत्काल मुआवजा प्रदान करे. श्याम गागराई ने कहा सभी किसान जिनका गरमा धान खराब हुआ है. गरमा धान के फोटो के साथ आवेदन करें. डीसी से मिलकर मुआवजे की मांग की जायेगी. इस अवसर पर मांगता गागराई, साधुचरण गागराई, गोंडा बंकिरा, जयसिंह बांकिरा, कैरा गागराई, कृष्णा पूर्ति, संजय गागराई, गोरखनाथ गागराई, सिकंदर गागराई, सेंगल गागराई, शिव पूर्ति, मोरा गागराई, प्रकाश बंकिरा, माटा गागराई, राउतू दोंगो, गंगाराम पूर्ति, सोनिया गागराई, हरि पूर्ति, श्रीमती पूर्ति, बुधनी गागराई, गीता बंकिरा, जयसिंह बंकिरा, सुरा पूर्ति समेत काफी संख्या में किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version