रेल मंडल की आधारभूत संचरना को विकसित करने की जरूरत : डीसीएम

चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम गजराज को विदाई, आदित्य नये सीनियर डीसीएम बने

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 6:11 PM

प्रतिनिधि,चक्रधरपुर

रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी सह सीनियर डीसीएम गजराज सिंह चरण का तबादला होने पर बुधवार को रेलवे वाणिज्य विभाग के मुख्य कार्यालय में विदाई समारोह आयोजित किया गया. समारोह में वाणिज्य कर्मियों व रेलवे अधिकारियों ने उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. ज्ञात हो कि चक्रधरपुर रेल मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) गजराज सिंह चरण का तबादला दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय कोलकाता गार्डनरीच हो गया. वे जोनल मुख्यालय गार्डनरीच में उपमुख्य परिचालन प्रबंधक का पदभार संभालेंगे. वहीं, दूसरी ओर दपू रेलवे कोलकाता गार्डनरीच के सीपीआरओ आदित्य चौधरी को चक्रधरपुर रेल मंडल का नया वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक बनाया गया. जल्द ही श्री चौधरी चक्रधरपुर में सीनियर डीसीएम का पदभार लेंगे. मौके पर डीसीएम डॉ देवराज बनर्जी, एसीएम बबन कुमार, विनीत कुमार व वाणिज्य अधीक्षक, निरीक्षक व लिपिक आदि मौजूद थे.

नंबर वन बनने के लिये विश्व स्तरीय गुड्स शेडों की संख्या बढ़ानी होगी : गजराज सिंह चरण

चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम गजराज सिंह चरण ने कहा कि चक्रधरपुर रेल मंडल भारतीय रेल का महत्वपूर्ण मंडल है. निकट भविष्य में चक्रधरपुर रेल मंडल देश भर में नंबर वन बनेगा. जिसके लिये रेल मंडल की आधारभूत संचरना को विकसित करने, विश्व स्तरीय गुड्स शेड और गुड्स शेड की संख्या बढ़ाने की दिशा में काम करने की अवश्यकता है. दो-चार सालों में एमसीएल सरडेगा से कोयला की लदान 50 से अधिक रैक लोडिंग हो जायेगा. जिससे ट्रैक का दबाब बढ़ेगा. जिसके मद्देनजर चौथी नयी रेल लाइन का प्रस्ताव भेजा गया है. कार्यकाल के दौरान पंड्राशाली गुड्स शेड व नये जीसीटी साइडिंगों का नोटिफिकेशन जारी नहीं होने का मलाल है.

15 अमृत भारत स्टेशनों का काम दो सालों में पूरा होगा

दो सालों में चक्रधरपुर रेल मंडल के 15 अमृत भारत स्टेशनों का काम पूरा हो जायेगा. जिससे रेलवे स्टेशनों में नये भवन व यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. वहीं चौथी नयी रेल लाइन निर्माण के साथ ही यात्री ट्रेनों की संख्या भी बढ़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version