टेबो में 6 महीना से जलमीनार खराब, पेयजल संकट से आक्रोश

पश्चिमी सिंहभूम जिला के अति नक्सल प्रभावित व आदिवासी बहुल क्षेत्र टेबो में 6 महीने से पेयजल संकट है. लोगों ने निदान की गुहार लगायी है.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 6:07 PM

प्रतिनिधि,बंदगांव पश्चिमी सिंहभूम जिला के अति नक्सल प्रभावित व आदिवासी बहुल क्षेत्र टेबो में 6 महीने से पेयजल संकट है. ग्रामीणों की मांग पर समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई टेबो पहुंचे और खराब जलमीनार का निरीक्षण किया. जहां ग्राम मुंडा मंगरा बोदरा ने बताया कि यह पहाड़ी क्षेत्र में गांव बसा होने के कारण लोगों को पेयजल के लिए काफी दिक्कत होती है. यहां जलमीनार करीब 6 महीना से खराब है. विभाग को इसकी जानकारी दी गयी है. मगर अब तक मरम्मत नहीं हो पायी है. जबकि यह क्षेत्र पूर्णता आदिवासी बहुल क्षेत्र है. इस जलमीनार से सैकड़ों लोगों को लाभ प्रतिदिन मिलता था. यह जलमीनार बन जाने से लोगों को इस भीषण गर्मी में काफी सहूलियत होगी. लोगों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. समस्याओं को सुनने के बाद डॉ विजय ने पीएचडी विभाग के एसडीओ से दूरभाष पर बातचीत कर तत्काल सोलर आधारित जलमीनार को मरम्मत करने की मांग की. उन्होंने कहा आदिवासी बहुल क्षेत्र में पेयजल नहीं मिलने से लोगों को चुआं का पानी पीना पड़ता है. जो कि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मौके पर मुंडा मंगरा बोदरा, करम सिंह कांडिर, सूरया पुरती, नियारन बोदरा, मंदरू बोदरा, जुनुल बोदरा, शंकर पुरती, बबलु तांती, नेलशन पुरती, याकुब बोदरा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version