West Singhbhum News : छोटे स्टेशनों में ट्रेनों के ठहराव की मांग

पश्चिमी सिंहभूम की सांसद जोबा ने संसद में उठायी

By ANUJ KUMAR | March 18, 2025 11:53 PM

चक्रधरपुर. सांसद जोबा माझी ने अपने संसदीय क्षेत्र के छोटे स्टेशनों में पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग संसद में उठायी है. सांसद ने बजट सत्र के दौरान रेलमंत्री से जनहित में चक्रधरपुर रेल मंडल के लोटापहाड़ और पोसैता स्टेशन पर टाटा-इतवारी पैसेंजर, आदित्यपुर स्टेशन में टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस, आदित्यपुर स्टेशन में टाटानगर दुर्ग एक्सप्रेस, मनोहरपुर स्टेशन में अहमदाबाद एक्सप्रेस, गोइलकेरा स्टेशन में कांटाबाजी एक्सप्रेस, सोनुआ स्टेशन में टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस और कलिंग उत्कल एक्सप्रेस तथा मनोहरपुर स्टेशन में कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की है. इसके जवाब में रेलमंत्री ने बताया कि गोइलकेरा स्टेशन के यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए चार जोड़ी ट्रेनों का ठहराव ट्रेन संख्या 18029/18030 लोकमान्य तिलक (टी)-शालीमार एक्सप्रेस, 13287/13288, दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस, 12871/12872 हावड़ा-टिटलागढ़ एक्सप्रेस और 18477/18478 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस को मार्च से सितंबर 2023 के दौरान प्रदान किया गया है. इसी तरह 12871/12872 हावड़ा-टिटलागढ़ एक्सप्रेस, 22861/22862 शालीमार-आद्रा एक्सप्रेस और 13287/13288 दुर्ग-आरा एक्सप्रेस का ठहराव 14 मार्च 2024 से सोनुआ में प्रदान किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है