West Singhbhum News : सारंडा में मुठभेड़, नक्सलियों के आइइडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ का एसआइ घायल

पश्चिमी सिंहभूम. मनोहरपुर प्रखंड के राधापोरा जंगल में सर्च अभियान के दौरान हुई मुठभेड़, घायल एसआइ को एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया

By ANUJ KUMAR | March 18, 2025 11:36 PM

मनोहरपुर. पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड के जराइकेला थाना अंतर्गत राधापोरा जंगल में मुठभेड़ के बाद नक्सलियों द्वारा किये गये आइइडी विस्फोट में सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल एसआइ को बेहतर इलाज के लिए दोपहर में एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. घटना मंगलवार सुबह 10 बजे की बतायी जा रही है.

एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि कई दिनों से सारंडा जंगल में नक्सलियों के विरुद्ध जिला पुलिस, कोबरा, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार सुबह राधापोरा जंगल में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गयी. सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली पहाड़ और जंगल का फायदा उठाते हुए भाग खड़े हुए. भागने के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बना आइइडी विस्फोट किया, जिसमें सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार घायल हो गये. मुठभेड़ करीब 15 मिनट तक चली. एसपी ने बताया कि मुठभेड के बाद सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों का पीछा भी किया गया, लेकिन वे घने जंगल और पहाड़ियों का सहारा लेकर भाग निकले.

एसपी ने बताया कि सारंडा जंगल में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा अपने साथियों के साथ हैं. नक्सलियों द्वारा टोंटो के पहाड़ी क्षेत्र में हथियार और गोला-बारुद छिपाकर रखने की सूचना पर मंगलवार को गोइलकेरा थाना के वनग्राम हाथीबुरु व लोवाबेड़ा के आसपास सर्च अभियान शुरू किया गया. सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में गोला-बारुद एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई है, जिसे जब्त कर लिया गया है.

नक्सली डंप से बरामद सामान

1. चार किलो का केन बम (आइइडी)- 022. कोर्डेक्स वायर- 20 मीटर

3. इलेक्ट्रिकल स्विच- 50

4. स्प्लिंटर- 01 किलोग्राम5. सिरिंज- 40 पीस6. इलेक्ट्रिक वायर- दो एमएम का 100 मीटर और चार एमएम का 10 मीटर

7. दैनिक उपयोग के अन्य सामान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है