तालाब में डूबने से बच्चे की मौत,परिजनों का बुराहाल

अपने भाई के साथ आंगनबाड़ी से खिचड़ी खाकर घर लौट रहा था बच्चा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:51 PM

मनोहरपुर. मनोहरपुर थाना क्षेत्र स्थित तालाब में डूबने से बांधटोली गांव निवासी गौरांग नायक के पुत्र की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक उसका बच्चा अपने भाई के साथ आंगनबाड़ी से खिचड़ी खाकर घर लौट रहा था, इसी दौरान नहाने के उद्देश्य से वह गांव के तालाब में उतर गया. यहां वह गहरे पानी में चला गया. इससे डूबने से उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजन उसे मनोहरपुर सीएचसी लेकर गये. यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दी. इसके बाद बच्चे की मां और परिजन बच्चे को लेकर गांव चले गये. घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है