चाईबासा : 10वीं में सिद्रा अमन व 12वीं में सौम्या मिश्रा बने स्कूल टॉपर

सीबीएसई 10वीं व 12वीं बोर्ड का रिजल्ट सोमवार को जारी किया गया.

By Prabhat Khabar Print | May 13, 2024 11:40 PM

चाईबासा : सीबीएसई 10वीं व 12वीं बोर्ड का रिजल्ट सोमवार को जारी किया गया. इस्टीम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया. विद्यालय से 10वीं में 118 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें 95 प्रतिशत बच्चे परीक्षा में उत्तीर्ण हुए. विद्यालय से प्रथम टॉपर सिद्रा अमन को 94 प्रतिशत अंक मिले. वहीं विवेक कुमार 87 प्रतिशत लाकर द्वितीय टॉपर, रोहित पांडा व आरुष महादेव 84 प्रतिशत लाकर तृतीय टॉपर, दिव्या कुमार, सुमित मिश्रा व सूरज देवगम 80 प्रतिशत लाकर चतुर्थ टॉपर, विश्वजीत ठाकुर 75 प्रतिशत के साथ पंचम टॉपर, संजना सिजॉय, दीपिका कुमारी, अन्वेष साहू, अमृता सिंह अनामिका सिंह, स्मृति सिंह ने भी 74 प्रतिशत प्राप्त किये. वहीं 12वीं के रिजल्ट में 94 प्रतिशत बच्चे परीक्षा में उत्तीर्ण हुए. 12वीं में 85 प्रतिशत लाकर सौम्या मिश्रा विद्यालय की टॉपर हुई. 84 प्रतिशत लाकर प्रज्ञा कुमारी द्वितीय टॉपर, तनिष्क आर्यन 83 प्रतिशत लाकर तृतीय टॉपर, जया मिश्रा 75 प्रतिशत लाकर चतुर्थ टॉपर, श्वेता तिवारी 71% के साथ विद्यालय की पंचम टॉपर रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version