पश्चिम सिंहभूम जिला परिषद उपाध्यक्ष चांदमनी झाविमो में

चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम की जिला परिषद उपाध्यक्ष सह कांग्रेस नेता चांदमनी बलमुचु ने अपने समर्थकों के साथ शनिवार को रांची में झारखंड विकास मोर्चा का दामन थाम लिया. उन्होंने पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.... सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत चांदमनी बलमुचु ने कहा कि पश्चिम सिंहभूम जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2019 1:57 AM

चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम की जिला परिषद उपाध्यक्ष सह कांग्रेस नेता चांदमनी बलमुचु ने अपने समर्थकों के साथ शनिवार को रांची में झारखंड विकास मोर्चा का दामन थाम लिया. उन्होंने पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत चांदमनी बलमुचु ने कहा कि पश्चिम सिंहभूम जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र से वे महिला प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा का चुनाव लड़ने का बना चुकी थीं. पिछली दिनों उन्होंने इसका एलान भी कर दिया था. हालांकि उन्हें उम्मीद थी कि झामुमो के साथ गठबंधन नहीं होने की स्थिति में उन्हें पार्टी से उम्मीदवार बनाया जाता.
लेकिन गठबंधन के बाद यह सारा विकल्प समाप्त हो गया था. इस बीच वे झाविमो से संपर्क में थी. बाबूलाल मरांडी द्वारा उन्हें पार्टी में शामिल होने तथा पार्टी उम्मीदवार बनाये जाने का आश्वासन दिया गया था. इसके अलावा वे झाविमो के नीति सिद्धांत से भी प्रभावित थी. जिसके कारण उन्होंने अंत में झाविमो में शामिल होने का फैसला लिया.