युवक की गोली मार कर हत्या झाड़ियों में मिला शव
गोइलकेरा थाना क्षेत्र के ईचाहातु गांव में घटी घटना... युवक की पहचान नहीं, युवक को पीछे से पीठ में मारी गयी गोली खूंटी का रहने वाला था युवक! युवक की पहचान के लिए पुलिस छानबीन में जुटी गोइलकेरा :गोइलकेरा थाना क्षेत्र के इचाहातू गांव में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. पुलिस […]
गोइलकेरा थाना क्षेत्र के ईचाहातु गांव में घटी घटना
युवक की पहचान नहीं, युवक को पीछे से पीठ में मारी गयी गोली
खूंटी का रहने वाला था युवक!
युवक की पहचान के लिए पुलिस छानबीन में जुटी
गोइलकेरा :गोइलकेरा थाना क्षेत्र के इचाहातू गांव में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. पुलिस ने सड़क किनारे झाड़ियों से युवक का शव बरामद किया है. युवक को पीछे से गोली मारी गयी है. गोली उसके पीठ में लगकर आर-पार हो गयी. युवक की हत्या दो दिन पूर्व होने की आशंका जतायी जा रही है.
हालांकि युवक की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस अनुमान लगा रही है कि मरने वाले युवक समरा मुंडा है, वह खूंटी का रहने वाला है. वहीं पुलिस इसे आधार मानते हुए अपनी जांच कर रही है. सूत्रों का कहना है कि युवक भाकपा माओवादी दस्ते का सदस्य था. लेकिन पिछले कुछ दिनों पहले ही उसने पार्टी छोड़ दी थी. उसकी हत्या अपनी ही पार्टी के लोगों ने की है या विरोधी पीएलएफआइ की ओर से हत्या की गयी है. युवक की पहचान होते ही यह साफ हो पायेगा कि उसकी हत्या किस वजह से की गयी है. लेकिन यह साफ है कि युवक स्थानीय नहीं है.
इस वजह से अभी तक आसपास के लोग उसकी पहचान नहीं कर पाये हैं. वहीं इस संबंध में पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया कि अज्ञात युवक की गोली मारकर हत्या की गई है, उसकी पहचान नहीं हो पाई है. युवक के बारे में जो कुछ भी खबर आ रही है, पुलिस उसे गंभीरता से लेते हुए मामले कीजांच कर रही है, ताकि उसकी पहचान हो सके. सूचना के बाद मौके पर पहुंची गोइलकेरा पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.
