खड़े ट्रक से टकराया ट्रक चालक व खलासी घायल

दोनों घायल गया जिले (बिहार) के सराइया गांव के रहने वाले... जामदा से आयरन लेकर रामगढ़ जा रहा था झींकपानी की ओर से आये ट्रक ने ठोकर मारी चाईबासा : टाटा रोड स्थित बाइपास के पास बुधवार को सड़क किनारे खड़े आयरन लदे ट्रक में सामने से आ रहा ट्रक टकरा गया. घटना में आयरन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2018 5:16 AM

दोनों घायल गया जिले (बिहार) के सराइया गांव के रहने वाले

जामदा से आयरन लेकर रामगढ़ जा रहा था
झींकपानी की ओर से आये ट्रक ने ठोकर मारी
चाईबासा : टाटा रोड स्थित बाइपास के पास बुधवार को सड़क किनारे खड़े आयरन लदे ट्रक में सामने से आ रहा ट्रक टकरा गया. घटना में आयरन लदा ट्रक का चालक व खलासी घायल हो गया. वहीं दोनों वाहनों का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. आयरन लदे ट्रक के चालक अवधेश कुमार यादव व खलासी शिवपूजन कुमार बिहार के गया जिला अंतर्गत सराइया गांव के रहनेवाले हैं. खलासी शिवपूजन का बायां हाथ टूट गया व सिर में चोट आयी है. चालक के पैर में हल्की चोट आयी है.
दोनों को सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. चालक अवधेश कुमार यादव ने बताया कि जामदा से आयरन लेकर रामगढ़ जा रहे थे. दिन में नो इंट्री होने पर टाटा रोड स्थित बाइपास के पास सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर ट्रक में खाना बनाकर खा रहे थे. उसी समय झींकपानी की ओर से ओड़िशा का नंबर लिखा ट्रक काफी तेजी आया और हमारे खड़े ट्रक पर सामने से ठोकर मारा. अन्य ट्रक चालकों ने उक्त ट्रक चालक को पकड़ लिया.