विडंबना : नहीं मिला वाहन, खटिया पर ले गये अस्पताल, घंटों नदारद रहे चिकित्सक तड़पता रहा घायल सरयू

कुंदा : बोधाडीह पंचायत के बरमा गांव निवासी सरयू भुइयां गुरुवार को सुबह कुआं में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गये. वाहन नहीं मिलने पर घायल सरयू को आनन-फानन में चारपाई से पांच किलोमीटर दूर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. वहां एक भी डॉक्टर उपस्थित नहीं था. केंद्र में मात्र एक एएनएम प्रियंका कुमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2018 7:00 AM
कुंदा : बोधाडीह पंचायत के बरमा गांव निवासी सरयू भुइयां गुरुवार को सुबह कुआं में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गये. वाहन नहीं मिलने पर घायल सरयू को आनन-फानन में चारपाई से पांच किलोमीटर दूर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. वहां एक भी डॉक्टर उपस्थित नहीं था. केंद्र में मात्र एक एएनएम प्रियंका कुमारी मौजूद थी.
डॉक्टर नहीं रहने के कारण सरयू चारपाई पर ही दर्द से तड़पता रहा. इसके बाद जिप सदस्य पृथ्वी गंझू व ग्रामीणों ने केंद्र में जम कर हंगामा किया. जिप सदस्य ने इसकी सूचना उपायुक्त को दी.
तब जाकर डॉ पंचम घासी चिकित्सा केंद्र पहुंचे और सरयू का इलाज किया. प्राथमिक उपचार के बाद सरयू को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मालूम हो कि बुधवार को मोहनपुर गांव निवासी गुलाब महतो के एक वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार का इलाज डॉक्टर के अभाव में नहीं हो पाया था. इस संबंध में डॉ घासी ने कहा कि वह इस चिकित्सा केंद्र में पदस्थापित नहीं हैं, फिर भी सूचना मिलने पर इलाज करने पहुंच गये.