प्रभात खबर के दो पत्रकारों को मिला लाडली मीडिया अवार्ड

प्रभात खबर के दो पत्रकार गुरुस्वरूप मिश्रा और पूजा कुमारी को लाडली मीडिया एंड एडवरटाइजिंग अवार्ड फॉर जेंडर सेंसिटिविटी 2020 पुरस्कार से नवाजा गया है. यह अवार्ड पॉपुलेशन फर्स्ट की ओर से हर वर्ष दिया जाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2020 7:24 PM

प्रभात खबर के दो पत्रकार गुरुस्वरूप मिश्रा और पूजा कुमारी को लाडली मीडिया एंड एडवरटाइजिंग अवार्ड फॉर जेंडर सेंसिटिविटी 2020 पुरस्कार से नवाजा गया है. यह अवार्ड पॉपुलेशन फर्स्ट की ओर से हर वर्ष दिया जाता है, जिसमें देशभर से प्रविष्टियां आमंत्रित की जाती हैं. पूजा को यह पुरस्कार विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर प्रकाशित स्टोरी “ये दाग जरूरी ” है के लिए दिया गया है.

इस स्टोरी के माध्यम से उन्होंने महिलाओं की माहवारी के वक्त की स्थिति, कितने लोग कपड़े का इस्तेमाल करतीं है इस पर लिखा था. पूजा को यह अवॉर्ड प्रिंट न्यूज कैटेगरी में 28 मई, 2019 को प्रभात खबर के लाइफ@रांची पेज पर प्रकाशित उनकी स्टोरी के लिए मिला है जिसका शीर्षक था- ‘ये दाग जरूरी है.’

प्रभात खबर के दो पत्रकारों को मिला लाडली मीडिया अवार्ड 2

पत्रकार गुरुस्वरूप मिश्रा को लाडली मीडिया अवार्ड प्रिंट न्यूज कैटेगरी के तहत मिला है. प्रभात खबर समूह के पाक्षिक पंचायतनामा में 16-31 मार्च 2018 के अंक में मानव तस्करी पर एक स्टोरी प्रकाशित हुई थी. इसका शीर्षक था–ऐसे खत्म हो सकता है मानव तस्करी के काले धंधे का खेल. मुंबई की संस्था पॉपुलेशन फर्स्ट ने इसे प्रिंट कैटेगरी में इन्वेस्टिगेटिव स्टोरी के लिए चयन किया. देशभर के 93 पत्रकारों को ये अवार्ड मिला है.

आपको बता दें कि प्रत्येक वर्ष मुंबई की पॉपुलेशन फर्स्ट संस्था की ओर से सामाजिक और मीडिया क्षेत्र में कार्यरत लोगों को विभिन्न कैटेगरी में यह अवार्ड दिया जाता है. इस बार कोविड-19 आपदा की वजह से यह कार्यक्रम 20 नवंबर को ऑनलाइन आयोजित किया गया. इसमें प्रभात खबर के दो पत्रकारों को पुरस्कृत किया गया.

Next Article

Exit mobile version