युवा समाज व देश के भविष्य : अध्यक्ष

युवा समाज व देश के भविष्य : अध्यक्ष

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2025 4:09 PM

सिमडेगा. केरसई प्रखंड के रेंगारटोली बासेन में आयोजित 17वां वीर नारायण सिंह स्मारक सात दिवसीय खेल महोत्सव के पांचवें दिन कुल 10 मैच खेले गये. मुख्य अतिथि के रूप में गोंडवाना आदिवासी कल्याण एवं विकास मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी रामचंद्र मांझी उपस्थित थे. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर आज के खेल की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि युवा समाज व देश के भविष्य हैं. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह शारीरिक, मानसिक और शैक्षिक रूप से मजबूत बनें तथा समाज में टीम भावना का विकास करें. इस उद्देश्य से इस प्रकार के आयोजन किये जाते हैं. उन्होंने कहा कि आज खेल के माध्यम से युवा एक अच्छे करियर की कल्पना कर सकते हैं. विशिष्ट अतिथि हीराधर मांझी ने कहा कि यदि युवा लगन और मेहनत से कार्य करें, तो जैसे वह खेल के मैदान में मैच जीत रहे हैं, वैसे ही जीवन में भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं. इस अवसर पर सुरजन भोय, देवनारायण मांझी, सन्नी मांझी ने भी अपने विचार रखें. पांचवें दिन दूसरे राउंड के कुल 10 मैच खेले गये. पहला मैच वीर नारायण सिंह चौक और बाघडेगा पंचायत के बीच खेला गया, जिसमें वीर नारायण सिंह चौक की टीम ने 1-0 से जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया. गोंडवाना छात्रावास और अंबाटोली के बीच खेले गये मैच में गोंडवाना छात्रावास ने 3-0 से जीत हासिल की. वहीं आसनबेड़ा और कादोपानी (ओड़िशा) के बीच खेले गये मैच में आसनबेड़ा की टीम ने 3-2 से जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया. इसके अलावा जूनियर वर्ग व बालिकाओं के भी मैच कराये गये. प्रतियोगिता में विभिन्न गांवों की कुल 30 टीमें भाग ले रही हैं. खेल महोत्सव का समापन 19 दिसंबर को वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर किया जायेगा. इस दिन एक सामाजिक सम्मेलन का भी आयोजन किया जायेगा, जिसमें सामाजिक, धार्मिक व आर्थिक विषयों पर चर्चा की जायेगी. प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता सभी टीमों को सम्मानित किया जायेगा. आज के मैच को सफल बनाने में आयोजन समिति के जयनंदन मांझी, अजती मांझी, शिव प्रताप मांझी, नंदकिशोर भोय, अनुज बेसरा, त्रिभुवन भोय, प्रताप मांझी, हीराधर मांझी, नूतन कुमारी, सुखराम मांझी, अशोक मांझी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है