कांग्रेस पार्टी के महत्वपूर्ण अंग हैं युवा : विधायक
सिमडेगा परिसदन भवन में जिला कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक
सिमडेगा. झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी नवनीत कौर व नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव शुक्रवार को सिमडेगा पहुंचे. नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान सिमडेगा परिसदन भवन में जिला कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक हुई. मौके पर सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. बैठक में मुख्य रूप से विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी उपस्थित थे. विधायक ने कहा कि युवा कांग्रेस पार्टी के महत्वपूर्ण अंग हैं. आने वाले समय में आपमें से कोई विधायक या सांसद बन सकता है. प्रदेश प्रभारी नवनीत कौर ने कहा कि युवा कांग्रेस केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलने और उसके वास्तविक स्वरूप के साथ छेड़छाड़ करने को लेकर पूरे देश में आंदोलन करेगी और इस तानाशाही सरकार को अपना फैसला वापस लेने को विवश करेगी. युवा प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा युवा कांग्रेस एक आम परिवार के युवाओं को भी राजनीति में बड़े पद पर आसीन होने का मौका देती है. इस सुनहरे मौके का इस्तेमाल हमें जन कल्याण के लिए करना है. जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने कहा कि यह एक जिम्मेदारी है, जो सिमडेगा ने हमें दिया है. हम सभी का कर्तव्य है कि सिमडेगा की जनता के हर सुख-दुख में उनका साथ निभायें और संगठन को प्रखंड व पंचायत स्तर पर मजबूत बनायें. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से काफी संख्या में युवा कांग्रेस के पदधारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
