बारिश से बही लकड़ी की पुलिया, ग्रामीण परेशान

बारिश से बही लकड़ी की पुलिया, ग्रामीण परेशान

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2025 10:43 PM

बानो. प्रखंड के कर्राडमाइर में पांगुर नदी पर बनी लकड़ी की बनी पुलिया बारिश से बह गयी, जिससे ग्रामीणों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है. मालूम हो कि प्रखंड मुख्यालय व पंचायत से कर्राडमाइर के बीच पांगुर नाला है, जिस पर पुलिया नहीं रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कुछ माह पूर्व ग्रामीणों ने श्रमदान कर पंचायत और प्रखंड मुख्यालय आने के लिए लकड़ी की पुलिया बनायी थी, जो दो दिन पूर्व भारी बारिश में बह गयी. गांव के सहदेव कोटवार ने बताया कि गांव तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क का निर्माण किया गया है, लेकिन पांगुर नाला पर पुलिया नहीं रहने से बरसात में परेशानी होती है. गांव के लोग पंचायत व प्रखंड मुख्यालय से कट जाते हैं. उन्होंने बताया कि पुलिया निर्माण के लिए विधायक व सांसद को कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन अब तक पुलिया नहीं बन पायी. ग्रामीणों ने कहा कि बरसात से पूर्व अगर पुलिया का निर्माण कार्य शुरू नहीं होता है, ग्रामीणों को बरसात में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है