खेत से महिला का शव बरामद

खेत से महिला का शव बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2025 10:14 PM

ठेठईटांगर. थाना क्षेत्र के कसडेगा गांव में एक खेत से एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. पाकरटांड़ थाना क्षेत्र गोठाईनटांगर निवासी लगभग 29 वर्षीय महिला सुमती देवी पिछले दो दिनों से गायब थी. परिजन अपने स्तर से खोजबीन कर रहे थे. शुक्रवार को पुलिस को कसडेगा गांव के एक खेत में एक महिला की शव होने की सूचना मिली. थाना प्रभारी रमेश कुमार झा व पुलिस बल खेत में जाकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. शव की पहचान सुमती देवी के रूप में हुई है. महिला की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया है. पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गयी है.

हाथी प्रभावितों को दी गयी राहत सामग्री

सिमडेगा. बोलबा प्रखंड के पीड़ियापोंछ में बीती रात एक हाथी ने तलमंगा सेमरबेड़ा निवासी सिलेना बा: के घर को क्षतिग्रस्त कर घर में रखें अनाज को खा गया. इसकी सूचना मिलते विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने उक्त विधवा महिला की सहायता के लिए अंचल अधिकारी से फोन पर बात करते हुए त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके बाद अंचल अधिकारी ने 40 किलो चावल, समाजसेवी मुरारी प्रसाद की ओर से 30 किलो चावल व कोलेबिरा विधायक की ओर से 25 किलो चावल एवं खाना बनाने और पानी रखने के लिए बर्तन, मसाला बनाने की सामग्री खरीदने के लिए सहयोग राशि प्रदान किया. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उक्त सामग्री पीड़ित परिवार को उपलब्ध करायी. मौके पर सांसद प्रतिनिधि सुनील टोप्पो, पीड़ियापोंछ पंचायत अध्यक्ष रोशन बरला, पंचायत महासचिव शोएब अंसारी, समाजसेवी मुरारी प्रसाद,वैभव प्रसाद एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है