शांति, भाईचारे व सौहार्द्र के साथ मनायें क्रिसमस : उपायुक्त

क्रिसमस गैदरिंग मेला महोत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2025 10:36 PM

सिमडेगा. क्रिसमस पर्व एवं 17 दिसंबर से 19 दिसंबर तक आयोजित क्रिसमस गैदरिंग मेला महोत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें पुलिस अधीक्षक एम अर्शी, उपविकास आयुक्त दीपांकर चौधरी, परियोजना निदेशक आइटीडीए सरोज तिर्की समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी, धर्मगुरु व शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे. बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन, पार्किंग, फायर सेफ्टी, मेला क्षेत्र में लगने वाले बड़े विद्युत झूलों का अनिवार्य सर्टिफिकेशन, विधि-व्यवस्था व भीड़ नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी. बैठक में सीसीवाइए व कार्निवल आयोजन समिति की ओर से जानकारी दी गयी कि 17 दिसंबर से तीन दिवसीय क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन शहर के अलबर्ट एक्का स्टेडियम सिमडेगा में किया जायेगा. आयोजन के पहले दिन 17 दिसंबर को सुबह 11 बजे कार्निवल शोभायात्रा व लाइव कैरोल का आयोजन होगा. शोभायात्रा अल्बर्ट एक्का स्टेडियम से निकलेगी, जो झूलन सिंह चौक, महावीर चौक व मेन रोड होते हुए पुनः अलबर्ट एक्का स्टेडियम पहुंच समाप्त होगी. शोभायात्रा के दौरान भारी वाहनों के परिचालन पर अस्थायी रोक लगाने का अनुरोध किया गया, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे. इस दिन शाम चार बजे से क्रिसमस गैदरिंग मेला का विधिवत शुभारंभ किया जायेगा. 18 व 19 दिसंबर को मेला परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इसको लेकर पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति, सीसीटीवी निगरानी, पेट्रोलिंग व आपातकालीन व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया. धर्मगुरुओं ने बताया कि 24 दिसंबर की रात व 25 दिसंबर की सुबह में सामटोली, घोंचोटोली, खूंटीटोली, बुधराटोली समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रमुख गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की जायेंगी. इसके अलावा नववर्ष के अवसर पर 31 दिसंबर की रात्रि व एक जनवरी की सुबह भी चर्चों में प्रार्थना सभाएं होंगी. कई चर्च जाने वाले रास्ते काफी जर्जर अवस्था में है, जिसे धर्मगुरुओं द्वारा यथाशीघ्र मरम्मत करने का अनुरोध किया गया है. प्रशासन ने निर्देश दिया कि चूंकि क्रिसमस गैदरिंग मेला रिहायशी क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है, इसलिए साउंड सिस्टम नियंत्रित ध्वनि स्तर में रखा जाये. साथ ही किसी प्रकार की अव्यवस्था से बचने के लिए सभी आयोजक प्रशासन के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें. उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक सभी से शांति, भाईचारे एवं सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की. बैठक में सभी प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी, धर्मगुरु एवं शांति समिति के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है