पूरे देश में की जायेगी कांग्रेस प्रवक्ताओं की नियुक्ति : दयामनी
प्रेस काॅन्फ्रेंस
By Prabhat Khabar News Desk |
November 29, 2025 10:01 PM
...
सिमडेगा. जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाये जा रहे प्रवक्ता नियुक्ति अभियान की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम प्रभारी दयामनी बारला ने बताया कि पंचायत से लेकर प्रखंड, जिला, राज्य व देश स्तर पर प्रवक्ताओं की नियुक्ति की जायेगी. इसमें वैसे लोग आवेदन कर सकते हैं, जो मीडिया क्षेत्र में प्रतिभावान हैं, किंतु उन्हें प्लेटफार्म नहीं मिल रहा है. साथ ही वह सेकुलर हैं और कांग्रेस पर विश्वास रखते हैं. उन्होंने कहा कि वैसे लोगों के खोज के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. इच्छुक लोग इसके लिए पांच दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए झारखंड को आठ जोन में बांटा गया है. उन्होंने बताया कि इसमें हर वर्ग के लोग शामिल हो सकते हैं. उनके आवेदन को जिलाध्यक्ष सह विधायक भूषण बाड़ा द्वारा अनुशंसा की जायेगी. उनकी अनुशंसा के बाद प्राप्त आवेदन को राज्य स्तरीय समिति के पास भेजा जायेगा, जहां से राष्ट्रीय स्तरीय समिति को भेजा जायेगा. आवेदनकर्ताओं का साक्षात्कार भी होगा. इसके लिए कोई उम्र सीमा नहीं रखी गयी है. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि कांग्रेस पर विश्वास रखने वालों को अवसर देने के लिए यह एक अभियान है. जिन लोगों में राजनीतिक जागरूकता, बोलने की क्षमता व राजनीतिक समझ हो वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. मौके पर कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा, बांसजोर जिप सदस्य सामरोम पॉल टोपनो, जिला प्रवक्ता रंधीर रंजन, बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि शकील अहम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है