कल्याण मंत्री को समस्याओं से कराया अवगत

कल्याण मंत्री को समस्याओं से कराया अवगत

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2025 9:52 PM

सिमडेगा. कोचेडेगा पंचायत के मुखिया शिशिर टोप्पो, आदिवासी संयुक्त मोर्चा के जिला सचिव प्रदीप टोप्पो व समाजसेवी दीपक लकड़ा ने मंगलवार को कल्याण मंत्री चमरा लिंडा से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सरना, मसना धूमकड़िया भवन, पहनाई जमीन तथा रैयत जमीन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को विस्तार से मंत्री को अवगत कराया. प्रतिनिधियों ने बताया कि इन परंपरागत स्थलों व सामुदायिक संसाधनों की सुरक्षा, संवर्धन व विधिक संरक्षण आवश्यक है, ताकि भविष्य में आदिवासी समाज की सांस्कृतिक पहचान व अधिकार सुरक्षित रह सकें. मंत्री चमरा लिंडा ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया. उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासी समाज की पहचान, संस्कृति व परंपराओं के संरक्षण के प्रति प्रतिबद्ध है तथा इस दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे.

आजाद समाज पार्टी जिला कार्यालय खुला

सिमडेगा. कॉलेज मोड़ मतरामेटा रोड में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) जिला कार्यालय खुला. इसका उदघाटन ऑल चर्चेस के अध्यक्ष जेम्स जोजो ने किया. मौके पर पार्टी को मजबूत बनाने की बात कही गयी. साथ ही पार्टी की नीति व सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया. मौके पर प्रदेश महासचिव मो शरीफ खान, प्रदेश उपाध्यक्ष फुलजेंसिया बिलुंग, जिलाध्यक्ष पंकज टोप्पो, जिला उपाध्यक्ष किशोर मांझी, शफी अंसारी, जियाउल अंसारी, आसिफ अंसारी, रफीक कादरी, दीप्ती लकड़ा, समीर लकड़ा, ओलेम डुंगडुंग, मोजस्सम अंसारी, जॉन लकड़ा, सालेन लकड़ा,दीपक लकड़ा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है