रेस्क्यू ऑपरेशन चला रोकी गयी नाबालिग की शादी
रेस्क्यू ऑपरेशन चला रोकी गयी नाबालिग की शादी
By Prabhat Khabar News Desk |
June 6, 2025 10:28 PM
...
सिमडेगा. गरजा पंचायत में एक नाबालिग बच्ची की शादी करने की सूचना मिलने के बाद छोटानागपुर कल्याण निकेतन, बाल कल्याण समिति, चाइल्ड हेल्पलाइन और सिमडेगा पुलिस की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर बच्ची का बाल विवाह होने से बचाया. सूचना मिलने के बाद रात 9.30 बजे बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने उपायुक्त कंचन सिंह व अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद से बातचीत की. इसके बाद थाना से संपर्क कर पुलिस बल की व्यवस्था की गयी. इसके बाद टीम ने बारिश के बावजूद रात के 12 बजे गांव पहुंच कर कार्रवाई शुरू की. जब टीम विवाह स्थल पर पहुंची, तो वहां भीड़ जमा थी. बारात की तैयारी चल रही थी. टीम ने घर के परिसर में प्रवेश कर लड़की के परिजनों से बातचीत की. दस्तावेजों की जांच के बाद लड़की के नाबालिग होने की पुष्टि हुई. टीम ने परिजनों को सम्मानपूर्वक समझाते हुए बाल विवाह के कानूनी परिणामों की जानकारी दी और बिना कोई तनाव उत्पन्न किए भारी भीड़ के सामने बच्ची को रेस्क्यू किया. इसके बाद बाल कल्याण समिति के निर्देश पर बच्ची को बालिका गृह में सुरक्षित रूप से रखा गया. अभियान में छोटानागपुर कल्याण निकेतन की सचिव प्रियंका सिन्हा, बाल कल्याण समिति से अभिषेक , चाइल्ड हेल्पलाइन से सदानंद और अमित दुबे व पुलिस जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है