मुख्यमंत्री को जिले की समस्याओं से कराया अवगत
मुख्यमंत्री को जिले की समस्याओं से कराया अवगत
By Prabhat Khabar News Desk |
December 11, 2025 10:35 PM
...
सिमडेगा. तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया, जिप अध्यक्ष सह झामुमो महिला मोर्चा अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग व झामुमो जिला सचिव शफीख खान ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान जिले की प्रमुख समस्याओं को रखते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा. मुलाकात के दौरान जिप अध्यक्ष ने जिले के सभी पंचायतों व जिला परिषद को पर्याप्त फंड उपलब्ध कराने की मांग रखी. उन्होंने कहा कि फंड की कमी से कई आवश्यक विकास कार्य रुके हुए हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्र प्रभावित हो रहा है. उन्होंने बताया कि सड़क, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा और आधारभूत संरचनाओं से जुड़े कई प्रोजेक्ट फंड के अभाव में अधर में लटके हैं. इसलिए पंचायतों व जिला परिषद को समय पर समुचित फंड आवंटन किया जाना अत्यंत आवश्यक है. जिला सचिव शफीख खान ने कहा कि फंड बढ़ने से पंचायत व जिला परिषद दोनों की कार्य क्षमता मजबूत होगी और जनता को सीधा लाभ मिलेगा. विधायक ने भी मुख्यमंत्री के सामने जिले में चल रहे विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया. साथ ही फंड बढ़ाने की मांग का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हित में योजनाओं का तेजी से पूरा होना जरूरी है. मुख्यमंत्री ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है