प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय भवन की स्थिति जर्जर

ठेठईटांगर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय भवन की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है.

By VIKASH NATH | July 20, 2025 8:28 PM

फोटो फाइल: 20 एसआइएम:12-जर्जर भवन ठेठईटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय भवन की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है. उक्त भवन कभी भी गिर सकता है. पशुपालन व कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने को लेकर विभिन्न योजनाएं चलाने का दावा करने वाली सरकार एवं प्रशासन की नजर इस जर्जर भवन पर अब तक नहीं गयी है. ठेठईटांगर प्रखंड में 15 पंचायत हैं. हजारों की संख्या में किसान पशुपालन करते हैं. जिसमें गाय,बकरी, सूअर, मुर्गी, बत्तख आदि जानवर शामिल हैं. जिनका इलाज ठेठईटांगर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय में होता है. किंतु पशु चिकित्सालय भवन खुद बीमार है. पिछले वर्ष विभाग के द्वारा मरम्मत कार्य कराया गया है. लेकिन सिर्फ खानापूर्ति कर छोड़ दिया गया है. अभी भी भवन के छत का प्लास्टर उखड़ा हुआ है और छड़ें दिखाई दे रही हैं. बरसात में पानी टपकता है. भवन में बिजली का खुला तार लगा कर विद्युत आपूर्ति बहाल की गयी है. जिसके कारण कभी भी घटना घट सकती है. उक्त भवन का प्लास्टर कभी भी गिर सकता है और बड़ी घटना घट सकती है. कार्य करने वाले पदाधिकारी कर्मचारी में भय बना हुआ है. विभाग के वरीय पदाधिकारी को इस पर समय रहते विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है