सिंगल यूज प्लास्टिक पर की कार्रवाई, 6300 का जुर्माना वसूला गया

सिंगल यूज प्लास्टिक पर की कार्रवाई, 6300 का जुर्माना वसूला गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2025 9:51 PM

सिमडेगा. राज्य शहरी विकास अभिकरण नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर नगर परिषद की टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद तिर्की के नेतृत्व में निकाय क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में छापेमारी करते हुए प्रतिबंधित प्लास्टिक की खरीद-फरोख्त, संग्रहण और वितरण की जांच की गयी. अभियान के दौरान कई दुकानदारों, सब्जी व फल विक्रेताओं के पास से प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त की गयी. नियमों के उल्लंघन पर कुल 6300 का जुर्माना वसूला गया. टीम ने सभी विक्रेताओं को चेतावनी दी कि भविष्य में प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करें और इसके विकल्प के रूप में कपड़े के थैलों का प्रयोग सुनिश्चित करें. कार्रवाई में नगर प्रबंधक अर्पण इंदवार, राजस्व निरीक्षक अनुपम बिपिन, सहायक सफाई निरीक्षक रवि रंजन गुप्ता तथा एनफोर्समेंट दल के सदस्य शामिल थे. नगर परिषद ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए ऐसे अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है