बालिका में यूसी मवि व बालक वर्ग में आरसी मवि विजेता

लिटिल चैंप फुटबॉल प्रतियोगिता

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2025 11:43 PM

ठेठईटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड मैदान में आयोजित लिटिल चैंप फुटबॉल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में यूसी मवि रेंगारिह व बालक वर्ग में आरसी मवि रेगारिंह की टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया. प्रतियोगिता में प्रखंड विभिन्न विद्यालयों की कक्षा तीन से कक्षा पांच में पढ़ने वाले आठ वर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चों ने भाग लिया. बालिका वर्ग में मात्र दो विद्यालय के टीमों ने भाग लिया, जबकि बालक वर्ग में सात विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया. बालिका वर्ग में यूसी मवि रेंगारीह व आरसी मवि ताराबोगा के बीच मैच खेला गया. इसमें यूसी मवि रेंगारीह ने आरसी मवि ताराबोगा को 4-2 से पराजित कर खिताब जीता. बालक वर्ग में आरसी मवि रेंगारीह ने लुथरन मवि कोरोंजो को 1-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. विजेता व उपविजेता टीम को ट्राॅफी देकर व सभी खिलाड़ियों को प्रभारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरुण कुमार पांडेय द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका शिक्षक बसंत तिर्की, राजेश कुजूर, बिजय कुमार पांडेय, गोल्ड मिल्टन बाड़ा, मियुस डुंगडुंग ने निभायी. प्रतियोगिता को सफल बनाने में शिक्षक तपेश्वर भगत, मृगेंद्र कुमार, बीपीओ प्रमिला बड़ाइक, अभिनंदन प्रसाद, रोजलीन बागे, आशा आनंदी मिंज, खुशबू देवी, विंसेंट टेटे आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है