सड़क दुर्घटना में दो घायल, रेफर

सड़क दुर्घटना में दो घायल, रेफर

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2025 10:04 PM

बानो. कोलेबिरा प्रखंड के सिजांग के समीप बाइक से गिर कर दो लोग घायल हो गये. घायलों को बानो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बबलू गोप व अनीश डुंगडुंग बाइक से बरसलोया से लचरागढ़ की ओर आ रहे थे. इस क्रम में सिजांग गांव के समीप अनियंत्रित होकर गिर गये. घटना में दोनों घायल हो गये. ग्रामीणों की मदद से दोनों को बानो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. डॉ मनोरंजन कुमार ने प्राथमिक उपचार कर दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक आज

सिमडेगा. जयप्रकाश उद्यान में झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक 12 जून को दिन के 12 बजे से होगी. बैठक में जिले में कर्मचारियों की समस्याओं व संगठन की मजबूती पर विचार-विमर्श किया जायेगा. बैठक में जिले के सभी कर्मचारियों को उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है. यह जानकारी संघ के संयोजक जतरू खड़िया व उप संयोजक राजेश बाड़ा ने संयुक्त रूप से दी.

मरीजों के बीच फल बांटे

सिमडेगा. राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद बरला के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद के नेतृत्व में सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजों के बीच फल का वितरण किया गया. साथ ही वार्ड में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है