कंटेनर की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवक की मौत
कोलेबिरा-सिमडेगा मुख्य पथ पर फरसाबेड़ा के निकट हुआ हादसा
सिमडेगा. कोलेबिरा-सिमडेगा मुख्य पथ (एनएच-143) पर फरसाबेड़ा के समीप शनिवार की शाम करीब 5.30 बजे हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना की सूचना मिलते इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जानकारी के अनुसार एक कंटेनर कोलेबिरा से सिमडेगा की ओर आ रहा था. इस दौरान फरसाबेड़ा के पास तेज रफ्तार से कोलेबिरा की ओर जा रहे बाइक सवार दो युवक अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रहे कंटेनर की चपेट में आ गये. बाइक की गति अधिक होने के कारण दोनों युवक कंटेनर के नीचे घुस गए और कुछ दूर तक घिसटते चले गये. घटनास्थल पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दुर्घटना में कंटेनर चालक की कोई गलती नहीं थी. वह अपनी लेन में गाड़ी चला रहा था, जबकि बाइक सवार अनियंत्रित होकर उसकी चपेट में आ गये. हादसे की सूचना पर सदर थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच शवों को कंटेनर के नीचे से बाहर निकाल कर एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा. समाचार लिखे जाने तक दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी. पुलिस पहचान करने में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
