स्वर्गीय शिबू सोरेन की जयंती पर कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये
झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति के तत्वावधान में पार्टी के संस्थापक, झारखंड राज्य के निर्माता और आदिवासी समाज के महान नेता स्वर्गीय शिबू सोरेन की 82 वीं जयंती श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनायी
सिमडेगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति के तत्वावधान में पार्टी के संस्थापक, झारखंड राज्य के निर्माता और आदिवासी समाज के महान नेता स्वर्गीय शिबू सोरेन की 82 वीं जयंती श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनायी. अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में केक काटे गये. साथ ही गरीबों एवं असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. यह जयंती शिबू सोरेन के स्वर्गवास के पश्चात पहली बार मनायी गयी. जिसमें झामुमो के बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने भाग लेकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.इस अवसर पर झामुमो जिला अध्यक्ष अनिल कंडुलना ने कहा कि शिबू सोरेन के विचारों और कार्यों से हमें निरंतर प्रेरणा मिलती है. गुरु जी की शिक्षाओं को आत्मसात कर ही झारखंड का समुचित विकास संभव है. इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर मजबूती के साथ कार्य करना होगा और जनभागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम गुरु जी के विचारों, संघर्षों और सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेने का अवसर है. झामुमो जिला सचिव सफीक खान ने कहा कि इस अवसर पर शिबू सोरेन के विचारों, संघर्षों और झारखंड राज्य निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को याद करने की जरूरत है. उनका संघर्ष और समर्पण आम जनता के लिए प्रेरणा का संदेश देता है.मौके पर जिला उपाध्यक्ष रितेश बड़ाईक, जिला उपाध्यक्ष अनिल तिर्की, जिला उपाध्यक्ष ऑस्कर डांग, जिला उपाध्यक्ष मो सिराजुद्दीन, जिला उपाध्यक्ष सरफराज अहमद, जिला संगठन सचिव आकिल खान,केंद्रीय समिति सदस्य फिरोज अली, केंद्रीय समिति सदस्य नोवास केरकेट्टा, केंद्रीय समिति सदस्य मो इरशाद, केंद्रीय समिति सदस्य रोज प्रतिमा सोरेंग, केंद्रीय सदस्य प्रफुलित डुंगडुंग, केंद्रीय समिति सदस्य सुनील खेश,अनस आलम,सचिव बीरबल महतो, नगर उपाध्यक्ष कुंदन कुमार रजक,किशोर डांग, मो शहीद, सदर प्रखंड अध्यक्ष सुमन मिंज, सिमडेगा प्रखंड सचिव मिन्हाज राजन कोलेबिरा प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश बागे, सचिव ब्रिस डुंगडुंग मो आसिफ खान, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
