आदिवासी एकता मंच ने निकाली आक्रोश रैली

राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्री ज्ञापन बीडीओ को सौंपा

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2025 9:47 PM

बानो. आदिवासी एकता मंच के तत्वाधान में कुरमी-कुड़मी, महतो समेत अन्य जातियों द्वारा आदिवासी का दर्जा दिये जाने की मांग के विरोध में आक्रोश रैली निकाली गयी. रैली में हजारों की संख्या में आदिवासी समुदाय के लोगों ने भाग लेकर अपनी आदिवासी एकजुटता का प्रदर्शन किया. रैली के दौरान आदिवासी एकता जिंदाबाद, कुरमी कुड़मी महतो होश में आओ,अनुसूचित जनजाति की हक का लूट नहीं चलेगा, आदिवासियों का हक मारी बंद करो, ईसाई लोहरा, बड़ाइक का जाति प्रमाण पत्र निर्गत करो, हमारी मांगें जायज है आदि नारे लगा रहे थे. आक्रोश रैली डाक बांग्ला परिसर से शुरू होकर बानो बिरसा चौक पहुंची. जहां मुख्य वक्ता व आदिवासी एकता मंच के तमाम पदाधिकारियों ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद रैली ब्लॉक परिसर पहुंच सभा में तब्दील हो गयी. इस दौरान राज्यपाल व मुख्यमंत्री नाम पांच सूत्री ज्ञापन बीडीओ को सौंपा गया. मौके पर प्रमुख सुधीर डांग ने कहा कि कुड़मी, कुरमी, महतो आदिवासी नहीं हैं. आदिवासी होने के लिए आदिवासी पैदा होना पड़ता है. कुर्मी महतो एवं अन्य समुदायों द्वारा अनुसूचित जनजाति में शामिल होने के फर्जी दावे आदिवासी समुदाय पर हमला है. जिप सदस्य सह झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य बिरजो कंडुलना ने कहा कि आदिवासी बनने के लिए आदिवासी परिवार में जन्म लेना पड़ता है. उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण पत्र केवल जाति के आधार पर जारी होना चाहिए. श्री कंडुलना ने कहा कि पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र में आदिवासी समुदाय के मूल आवासीय एवं पारंपरिक अधिकारों को कमजोर करने वाली किसी भी नीति का पुरजोर विरोध किया जायेगा. संचालन आदिवासी एकता मंच के उप सचिव जगदीश बागे और सचिव अनूप मिंज व धन्यवाद ज्ञापन आदिवासी एकता मंच के अध्यक्ष आनंद मसीह तोपनो ने किया. रैली में आदिवासी एकता मंच के अध्यक्ष आनंद मसीह तोपनो, सचिव अनूप मिंज, उपाध्यक्ष सुधीर लुगून, उप सचिव जगदीश बागे, कोषाध्यक्ष प्रमोद लुगून, अभिषेक बागे, ग्लेडसन लुगून, संगठन मंत्री धर्मदास तोपनो, बिल्कन बगरैला, क्लेमेंट टेटे, अंथोनी सुरीन, असीम सुरीन, उपाध्यक्ष कृपा हेमरोम, कोनसोदे मुखिया सीता कुमारी, सोय मुखिया सोमवारी कैथवार,उप सचिव ग्लेडसन तोपनो, लार्डसन बरला, हीरामनी तोपनो, मैकलिन लुगून, ग्लोरिया बरला, जसलिना मानकी, प्रमोद पाहन, बेला, पादरी दुलार बा, असरीता भेंगरा, बहामनी लुगून, जिलानी लुगून, सुलेमान बारला, सबन डांग आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है